UPSC Topper Shakti Dubey: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है और इस बार देश भर में पहला स्थान हासिल किया है उत्तर प्रदेश की शक्ति दूबे ने। अपनी मेहनत और हौसले के दम पर शक्ति ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है।
कौन हैं UPSC टॉपर शक्ति दुबे?
शक्ति दुबे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद शक्ति ने साल 2018 से UPSC की तैयारी शुरू की। अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत के बल पर ऑल इंडिया टॉपर बनीं।
पढ़िए संघर्ष की कहानी
जिसे हार मान ली जाती है, शक्ति ने उसी को जीत बना दिया! UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दूबे की कहानी संघर्ष, धैर्य और लगातार मेहनत की एक प्रेरक मिसाल है। प्रयागराज की रहने वाली शक्ति ने कभी भी हालातों से हार नहीं मानी और आखिरकार देश की सबसे कठिन परीक्षा में टॉप कर दिखा दिया।
पढ़ाई में हमेशा रहीं अव्वल
शक्ति ने एसएमसी इंटर कॉलेज, घूरपुर से 12वीं तक की शिक्षा ली और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी किया, जिसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। इसके बाद उन्होंने बीएचयू से 2018 में बायोकैमिस्ट्री में एमएससी किया और यहां भी गोल्ड मेडल हासिल किया।
दो नंबर से चूकीं, फिर भी नहीं टूटीं
एमएससी के बाद शक्ति ने प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। बीच-बीच में दिल्ली भी जाती रहीं। कोरोना काल 2020 में वापस प्रयागराज आ गईं और यहीं से फिर से कमर कस ली।
2023 में दो नंबर से सेलेक्शन नहीं हो पाया, जिससे थोड़ी मायूसी ज़रूर हुई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। परिवार का साथ और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 लाकर देश भर में नाम रोशन कर दिया।
परिवार बना ताकत
शक्ति के पिता देवेंद्र द्विवेदी प्रयागराज में डीपीएस व एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकार के पद पर कार्यरत हैं। उनका मूल गांव बलिया जिले की बैरिया तहसील के रामपुर गांव में है। मां प्रेमा दुबे एक गृहणी हैं।
शक्ति की जुड़वा बहन प्रगति भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, जबकि छोटा भाई आशुतोष एमसीए कर रहा है। पूरा परिवार आज उनकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है।
पिता बोले – "मेहनत का कोई विकल्प नहीं"
शक्ति के पिता कहते हैं, "बीते साल जब दो नंबर से सेलेक्शन नहीं हुआ था, तो वो थोड़ी परेशान थीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज की सफलता उनकी मेहनत का फल है।"
कहां देखें पूरी लिस्ट?
यूपीएससी की फाइनल मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है, जहां से उम्मीदवार अपने नाम और रैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UPSC CSE Result 2024
कुल कितने उम्मीदवार हुए सफल?
UPSC CSE 2024 की मेरिट लिस्ट में इस बार कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें विभिन्न वर्गों के कैंडिडेट्स शामिल हैं:
- जनरल (General): 335
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 109
- ओबीसी (OBC): 318
- अनुसूचित जाति (SC): 160
- अनुसूचित जनजाति (ST): 87
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन होगा।
- जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।
- जिन अभ्यर्थियों का नाम/ रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे ही अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे।