UP Dental Hygienist Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने डेंटल हाइजीनिस्ट मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपनी परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या 
यूपीएसएसएससी ने डेंटल हाइजीनिस्ट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू की थी और यह 20 जुलाई 2023 तक चली। इस भर्ती का उद्देश्य चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के तहत दंत स्वास्थ्य सेवा विभाग में कुल 288 रिक्तियों को भरना है, जिसमें 264 सामान्य डेंटल हाइजीनिस्ट पद और 24 विशेष चयन पद शामिल हैं।

आवश्यक योग्यता:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल स्वास्थ्य में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश राज्य डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकरण भी अनिवार्य है।

वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 9300 रुपये से 34800 रुपये तक मिलेगा, साथ ही ग्रेड पे 4200 और लेवल 6 के तहत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

  • UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'परीक्षा जिले की अग्रिम सूचना' पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी जैसे अपना पंजीकरण नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट करें और परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करें।
  • इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित कर लें।