UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें आयु सीमा और योग्यता

Income Tax Recruitment 2025
X
Income Tax Recruitment 2025
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) 2023 परीक्षा पास की है। आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग में कुल 2,702 रिक्त पदों को भरना है। जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए पदों का वितरण इस प्रकार है:

  1. अनारक्षित श्रेणी (General): 1,099 पद
  2. अनुसूचित जाति (SC): 583 पद
  3. अनुसूचित जनजाति (ST): 64 पद
  4. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 718 पद
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 238 पद

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (1 जुलाई 2024 के अनुसार) और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवार को यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और उनका पीईटी स्कोरकार्ड होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है।

परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा एक ही पाली में होगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- एनएएलसीओ में विभिन्न नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट - upsssc.gov.in पर जाएं
  • UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story