Logo
UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 69 विभागों के तहत स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) के 661 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 69 विभागों के तहत स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) के 661 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की लास्ट डेट 
आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2025 तक चलेगी, और उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले आवेदन पत्र भरकर शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि किसी को आवेदन में कोई गलती सुधारनी हो तो उनके लिए सुधार विंडो 1 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी।

आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए का ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी बाद में मुख्य परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे। शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट किया जा सकेगा। इसके बाद, उम्मीदवार अपने भरे हुए फार्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास हिन्दी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना अनिवार्य है। साथ ही, कम्प्यूटर पाठ्यक्रम या उसके समकक्ष कोई मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम भी पास होना चाहिए।

आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद, उम्मीदवारों को आशुलेखन और टंकण टेस्ट में बैठना होगा। चयन प्रक्रिया में रिक्त पदों के मुकाबले श्रेणीवार 15 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध "आवेदन लिंक" पर क्लिक करें।
  • अपने आप को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।
  • अंत में, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज को सेव करें।
     
5379487