Uttarakhand High Court: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड हाई कोर्ट में ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली हुई है। जिसमें जूनियर असिस्टेंट के 57 पद स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट के 82 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uhcrec.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से कंप्यूटर पर टाइपिंग आनी जरूरी है। स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से शॉर्टहैंड और 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से कंप्यूटर टाइपिंग आना चाहिए।
आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंड के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है। सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए
तथा उत्तराखंड के मूल निवासी, आर्थिक रूप से कमजोर,sc और st के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक साइड, uhcrec.ntaonline.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'उत्तराखंड उच्च न्यायालय भर्ती -2024' लिंक पर जाएं।
अब अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद लॉग इन करें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर, बाएं अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करें ।
अब फीस का भुगतान कर के फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट रख लें।