UP Constable Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा कब होगी? यहां जानें ताजा अपडेट
UP Constable Exam Date: उत्तर प्रदेश का युवा कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा की तारीखों के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई या अगस्त में हो सकता हैं।;

UP Constable Exam Date: यूपीपीएससी ने हाल ही में आरओ एआरओ(RO ARO) भर्ती परीक्षा 2023 की नई तारीखों का ऐलान किया हैं, इसके बाद से ही यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे उम्मीदवार दोबारा परीक्षा की तारीखों के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर सकता है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई या अगस्त में हो सकता हैं।
कब होगी यूपी पुलिस परीक्षा(UP Police Constable Bharti 2024)
फरवरी महीने में ही समीक्षा अधिकारी (RO) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) का प्री एग्जाम भी हुआ था, जिसकी नई तारीख हाल ही में यूपीपीएससी ने अपने एग्जाम कैलेंडर में जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में अब यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को भी नई तारीख का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जल्द ही सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तारीख सामने आ सकती है। वहीं उम्मीद है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम आरओ एआरओ की परीक्षा से पहले जुलाई या अगस्त महीने में ही हो जाए। हालांकि अभी तक इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
पेपर लीक के बाद रद्द हुई थी परीक्षा
बता दें कि 17 और 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती (UP Police Constable 2024 Exam) की परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें करीब 45 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। दोनों दिन 2-2 शिफ्टों में हुए एग्जाम को बाद में पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था। योगी सरकार ने इस परीक्षा को निरस्त करते हुए आगामी 06 महीने में इसे दोबारा कराने के आदेश दिए दिए थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था कि यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।
भरे जाएंगे 60 हजार से ज्यादा पद
यूपीपीआरपीबी ने 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती में 60,244 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। दोबारा परीक्षा के लिए नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, सिर्फ वही अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देने के योग्य होंगे।