Logo
Acer launched IPS monitor with 31 inch display: Acer ने भारत में अपना नया 31 इंच की डिस्प्ले वाला IPS monitor लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस FHD रिज़ॉल्यूशन और HDMI पोर्ट के साथ आता है।

Acer launched IPS monitor with 31 inch display: एसर ने भारत में अपने मॉनीटर लाइनअप में विस्तार करते हुए दो नए 31.5 इंच के IPS मॉडल लॉन्च किए हैं। ये मॉनिटर 75 Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आते हैं। यहां हम इस लेटेस्ट मॉनिटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Acer IPS monitor की कीमत 
Acer अपने लेटेस्ट IPS monitor को दो अलग-अलग मॉडल SA322Q और SA322QU में पेश किया है। इनकी कीमत क्रमशः ₹13,699 और ₹16,299 है। यह मॉडल आज से फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से अभी यदि आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ डिवाइस को खरीदते हैं, तो आपको 10% की छूट भी मिल जाती है। 

Acer IPS monitor के स्पेसिफिकेशन 
Acer SA322Q मॉनीटर में FHD रिज़ॉल्यूशन है, जबकि SA322QU में WQHD रिज़ॉल्यूशन है। यह देखते हुए कि 31.5 इंच मॉनीटर के लिए काफी बड़ा है, FHD की तुलना में WQHD चुनना बेहतर विकल्प होगा।

दोनों मॉनीटर के बीच मुख्य अंतर रिज़ॉल्यूशन में है। दोनों मॉनीटर में 75 Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस है। कनेक्टिविटी के मामले में, रेगुलर मॉडल में VGA और HDMI पोर्ट हैं, जबकि SA322QU HDMI और डिस्प्ले पोर्ट के साथ आता है। दोनों मॉनिटर में 1 एमएस रिस्पॉन्स टाइम भी है।

ये भी पढ़ेः- Edifier W830NB headphone लॉन्च: 40mm ड्राइवर, 45dB हाइब्रिड ANC और 94 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी; जानें कीमत 

5379487