MODI@20 एग्जीबिशन: भोपाल के युवा कलाकारों ने प्रदर्शित कीं प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को दर्शाती पेंटिंग्स

Bhopal Young artists exhibited MODI@20 Painting in Lalit Kala Academy delhi;

Update: 2023-12-06 08:01 GMT
Bhopal Young artists Painting Exhibition
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले भोपाल के युवा कलाकार।
  • whatsapp icon

नई दिल्ली/भोपाल. सुपर पावर के रूप में विश्व पटल पर उभरता भारत, जिसके मध्य में हैं मोदी, वहीं भारत के उगते सूर्य के रूप में मोदी, मोदी का अपने गुरु अटल बिहारी वाजपेयी को नमन और ‘ॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नम:’ मूल मंत्र के साथ रामलला के दर्शन और राम आरती करती प्रधानमंत्री मोदी की पेंटिंग ने बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मोदी के व्यक्तित्व को दर्शाती और विश्व पटल पर उनकी उपस्थिति को सार्थक करती इन पेंटिंग्स को भोपाल के कलाकारों ने एग्जीबिट किया।

दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी रविंद्र भवन में सुवद्रा आर्ट गैलरी के द्वारा ‘मोदी@20’ पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल के करीब 20 कलाकारों ने मोदी पर आधारित अपने आर्ट वर्क को डिस्प्ले किया। इस प्रदर्शनी में देशभर के करीब 200 कलाकारों ने हिस्सा लिया। 

उगते हुए सूरत के रूप में मोदी
भोपाल की आर्टिस्ट रिचा सिंह चंदेल ने प्रधानमंत्री मोदी को उगते हुए सूरज के रुप में पेंटिंग में दर्शाया। रिचा का कहना है इस पेंटिंग में सूर्योदय के दृश्य के साथ चारों ओर राम मंदिर और बीचों बीच मोतियों से सजे सर्कल में प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाया है। जो देश के उज्जवल भविष्य को दर्शाती है।

‘ॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नम:’ मूल मंत्र को दर्शाती राम भक्त मोदी पेंटिंग
भोपाल की आर्टिस्ट सुरभि बजाज ने ‘ॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नम:’ मूल मंत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी को राम आरती करते हुए दिखाया है। सुरभि का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 500 सालों से व्याप्त राम मंदिर की समस्या को जिस प्रकार हल किया, इसलिए राम भक्त के रुप में मूल मंत्र के साथ मैंने उनकी पेंटिंग बनाई है।

मोदी व अटल बिहारी के गुरु शिष्य रिश्ते को दर्शाती पेंटिंग
आर्टिस्ट रीना टेंगर ने मोदी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालती पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया कि कैसे मोदी अटल बिहारी को अपने गुरु के रूप में मानते थे और हमेशा उनको नमन करते है। 

सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ मोदी 
पूजा निरवान ने विश्व पटल पर उभरते भारत और मध्य में मोदी को दर्शाती पेंटिंग में दिखाया कि कैसे मोदी भारत को विश्व स्तर पर महानतम देश के रुप में प्रतिनिधित्व करते है, वहीं एक अन्य पेंटिंग में उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ मोदी को दर्शाती पेंटिंग दिखाई।

Similar News