शहद का ऐसे इस्तेमाल करने पर स्किन होती है मुलायम, आप भी करें ट्राई

शहद का ऐसे इस्तेमाल करने पर स्किन होती है मुलायम, आप भी करें ट्राई
X
शहद उच्च रक्तचाप, दिल के रोग, सर्दी जुकाम, पाचन और साथ ही खून की कमी में फायदेमंद है। वहीं दूसरी तरफ इसके अंदर चेहरे की सुंदरता के राज छुपे हैं। शहद से त्वचा साफ और कोमल होती है। ऐसे में आज हम आपको शहद के इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। शहद के यूज से आप अपनी स्किन को मुलायम बना सकती हैं।

शहद शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। शहद कई बीमारियों को कंट्रोल करने के काम आता है। शहद उच्च रक्तचाप, दिल के रोग, सर्दी जुकाम, पाचन और साथ ही खून की कमी में फायदेमंद है। वहीं दूसरी तरफ इसके अंदर चेहरे की सुंदरता के राज छुपे हैं। शहद से त्वचा साफ और कोमल होती है। ऐसे में आज हम आपको शहद के इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। शहद के यूज से आप अपनी स्किन को मुलायम बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं शहद के इस्तेमाल करने का तरीका।

अपनाएं ये टिप्स

- इसके लिए आप दूध और शहद को मिलाकर लगाएं। दूध और शहद से आप की स्किन को पोषण मिलेगा और त्वचा स्वछ, कोमल बनी रहेगी।

- आप चाहें तो दही, बेसन और शहद का पेस्ट लगाने से दाग कम होंगे, चेहरे का रंग निखार जाएगा और त्वचा भी कोमल हो जाएगी।

Also Read: इन टिप्स को अपनाएंगी तो लंबे समय तक टिकेगी आपकी लिपस्टिक, आप भी फॉलो करें ये ट्रिक्स

- शहद और बादाम का पेस्ट चेहरे के त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

- होंठो पर शहद लगाने से होंठ प्राकृतिक तरीके से गुलाबी और कोमल रहेंगे।

- हल्दी और शहद मिला के त्वचा पर लगाने से मुंहासों से राहत मिलती है।

- रूखी त्वचा के लिए शहद, मलाई और बेसन का उबटन अपने चेहरे पर लगाए। चेहरे पर चमक आ जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story