Electric Shock in Children: बच्चे को लग गया करंट, तो तुरंत करें ये उपचार

Electric Shock in Children: बच्चे को लग गया करंट, तो तुरंत करें ये उपचार
X
Electric Shock in Children: बच्चे शुरू से ही शरारती होते हैं। वह हर चीज को छुने की कोशिश करते हैं। अगर आपके बच्चे को भी करंट लग गया, तो तुरंत करें ये उपचार...

Electric Shock in Children: सभी बच्चे बचपन से ही काफी शरारती होते हैं और अपने आसपास की चीजों को छूने की कोशिश करते हैं। उन्हें लगता है कि वह सामान को कितनी भी दूरी होने पर उठा सकते हैं। घर में लगे स्विच बोर्ड, सॉकेट वायरिंग, फर्नीचर आदि को छूने का प्रयास करते हैं, लेकिन कई बार बच्चों को करंट से तेज झटका लग जाता है और माता-पिता को समझ में नहीं आता है कि वह उस दौरान क्या करें और घबरा जाते हैं। चलिए तो जानते हैं कि अगर बच्चे को तेज बिजली का झटका लग जाए, तो उस दौरान क्या करना चाहिए ताकि बच्चे को कुछ नहीं हो।

बिजली को बंद कर दें

अगर बच्चे को बिजली का करंट लगे, तो सबसे पहले बिजली की सप्लाई को बंद कर देना चाहिए। अगर संभव है, तो मीटर बोर्ड के मैन स्विच को बंद कर दें। इससे बच्चे और उसके आसपास के लोगों में इसका संकट कम हो जाएगा।

इंसुलेटेड चीजें की मदद से बच्चे को हटाएं

बच्चे को करंट लगने के दौरान सबसे पहले संपर्क में आने वाली सभी वस्तुओं को उससे अलग कर दें। इंसुलेटेड चीजें जैसे प्लास्टिक की छड़ी, रबर की जूती को किसी लकड़ी की सहायता से हटाएं। यदि आपको अपने घर में ये सामान नहीं मिलता है, तो किसी कपड़े, तौलिया आदि की सहायता से हटा सकते हैं। पीड़ित को सीधे हाथ न लगाएं। ऐसा करने से आपको भी झटका लग सकता है।

बच्चे को गर्म करने का प्रयास करें

करंट लगने के दौरान बच्चे को गर्म रखना चाहिए और उसे आराम दिलाना चाहिए, क्योंकि जब किसी को करंट लगता है, तो शरीर में झटके लगने के कारण कई नुकसान पहुंचते हैं। इसके कारण शरीर की गर्मी कम हो जाती है और तापमान में भी कमी आती है। इसलिए बच्चे को सही तापमान में लाने का प्रयास करना चाहिए।

डॉक्टर को दिखाएं

करंट लगने के बाद बच्चे के शरीर पर दवाई लगाएं और उसे साफ पानी से धोएं। इसके बाद बच्चे को अस्पताल या पास के क्लिनिक में दिखाने के लिए लेकर जाएं। इस दौरान उसकी देखभाल जरूर करें। जिससे उसे अन्य परेशानी से ना जूझना पड़े।

ये भी पढ़े :- Health Tips: आलू खाने वाले सावधान‍!

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story