जीवन बचाने वाले ग्रीन कॉरीडोर: सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स का एक महत्वपूर्ण कदम

जीवन बचाने वाले ग्रीन कॉरीडोर: सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स का एक महत्वपूर्ण कदम
X
एक जीवन बचाने वाले ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए एक कैटलिस्ट बनी।

डॉ. अंकुर गर्ग डाइजेस्टिव और लिवर रोग, लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के एच.ओ.डी और वरिष्ठ सलाहकार, सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स, गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में एक 62 वर्षीय महिला जिन्हें ब्रेन हेमरेज के कारण ब्रेन डेड घोषित किया गया था। एक जीवन बचाने वाले ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए एक कैटलिस्ट बनी। डोनर को नई दिल्ली के बी.एल.के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जबकि 46 वर्षीय रेसिपिएंट ऑर्गन का इंतज़ार लिवर ट्रांसप्लांट के लिए सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स, गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम में कर रहे थे।

इन लोगों ने की मदद

पूरी सतर्कता और अधिकारियों की मिल-जुलकर काम करने के तहत योजित ग्रीन कॉरिडोर ने जिसमें डी.सी.पी ट्रैफिक गुरुग्राम और उनके समूह के साथ ही ए.सी.पी स्पेशल सेल नई दिल्ली, डी.सी.पी ट्रैफिक दिल्ली और दिल्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम शामिल हैं। दान किया गया लिवर को तेज और बिना किसी रुकावट के सफर की सुविधा प्रदान की गई। बी.एल.के नई दिल्ली से शुरू होकर यह कॉरिडोर मुख्य रूप से वन्दे मातरम, धौला कुआँ, NH 48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे), एम्बिएंस मॉल गुरुग्राम, सिकंदरपुर, गोल्फ कोर्स रोड के माध्यम से गुजरा और समाप्त होकर सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स, गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम पर पहुंचा।

ट्रैफिक अधिकारियों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचा लिवर

नई दिल्ली से 1:40 बजे निकलकर और दिल्ली-गुरुग्राम क्षेत्र के 28 किलोमीटर के ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते काटते हुए, दान किया गया लिवर 2:20 बजे तक हॉस्पिटल की टीम और ट्रैफिक अधिकारियों के सहयोग से सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स, गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम तक पहुंचा। लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरीडोर की शुरुआत ने दिखाया कि मेडिकल ज्ञान और सही तरीके से रोड ट्रैफिक की ज़िम्मेदारी की एक बहुत खास तकनीक का मिलाप कैसे किया जा सकता है। इतनी चुनौतियों के बावजूद हॉस्पिटल की टीम ट्रैफिक अधिकारियों के साथ मिलकर इस 28 किलोमीटर के कॉरीडोर को बनाने और बिना किसी रुकावट के पूरा करने में उनकी मिलकर की गई कोशिश ने जीवन बचाने वाले ट्रांसप्लांट के लिए बहुत तेजी से और सही समय पर पहुंचने का सुनिश्चित किया गया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story