Logo
Non Stick Pan Cleaning: नॉन स्टिक पैन को सही तरीके से साफ करना जरूरी है। आइए जानते हैं पैन को क्लीन करने के आसान तरीके।

Non Stick Pan Cleaning: आजकल ज्यादातर घरों में नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इस पैन की मदद से कम तेल में ही टेस्टी खाना तैयार किया जा सकता है। कई बार पैन में खाना जल जाता है जो इसके तल पर चिपक जाता है, जिसे निकालना मुश्किल भरा होता है। बता दें कि नॉनस्टिक पैन को सही तरीके से यूज करना और क्लीन करना जरूरी है। 

आम पैन के मुकाबले नॉन स्टिक पैन ज्यादा महंगे होते हैं। कई बार अनजाने में इन्हें सही तरीके से क्लीन न करने पर ये खराब हो जाते हैं। आइए जानते हैं नॉन स्टिक पैन को क्लीन करने के चार आसान तरीकों के बारे में। 

4 तरीकों से पैन करें साफ 

गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड:

पैन को गर्म पानी में थोड़ी देर भिगो दें।
फिर एक नरम स्पंज और डिशवॉश लिक्विड से धीरे से साफ करें।
ज़्यादा दबाव न लगाएं क्योंकि इससे पैन की कोटिंग खराब हो सकती है।

बेकिंग सोडा:

पैन को गर्म पानी में भिगो दें।
फिर उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर स्क्रब करें।
बेकिंग सोडा जले हुए दागों को आसानी से हटा देता है।

इसे भी पढ़ें: Spacks Scratches: चश्मे पर पड़ गए हैं ढेर सारे स्क्रैच? 4 तरीकों से करें क्लीन; नहीं बचेगा कोई निशान

सिरका:

पैन में थोड़ा सा सिरका और पानी डालकर उबाल लें।
फिर एक नरम स्पंज से साफ करें।
सिरका चिपचिपाहट को दूर करने में मदद करता है।

टूथपेस्ट:

पैन पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर नरम स्पंज से रगड़कर साफ करें।
टूथपेस्ट हल्के दागों को हटाने में कारगर है।

इसे भी पढ़ें: White Cloths Cleaning: सफेद कपड़ों में दिखने लगा है पीलापन, इन तरीकों से करें क्लीनिंग; दिखने लगेगी नई चमक

इन बातों का ध्यान रखें

खुरदरी चीजों का इस्तेमाल न करें: स्टील वूल या किसी भी खुरदरी चीज से पैन को साफ न करें। इससे पैन की कोटिंग खराब हो सकती है।
ज़्यादा दबाव न लगाएं: नरम स्पंज से ही पैन को साफ करें और ज़्यादा दबाव न लगाएं।
पैन को गर्म होने पर साफ न करें: पैन को ठंडा होने के बाद ही साफ करें।
बर्तन धोने की मशीन में न धोएं: अधिकतर नॉन-स्टिक पैन को बर्तन धोने की मशीन में धोने की सलाह नहीं दी जाती।

अन्य टिप्स

  • पैन को हमेशा धोने के बाद सुखाकर रखें।
  • पैन में कभी भी खाली बर्तन को गर्म न करें।
  • पैन में धातु के चम्मच का इस्तेमाल न करें।
  • पैन को समय-समय पर थोड़ा सा तेल लगाकर पोंछें।
5379487