Papaya Face Mask: पपीता एक ऐसा फल है जो सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है। कई बीमारियों से बचाव करने वाला पपीता स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है। स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में पपीते से तैयार होने वाले फेस पैक काफी असरदार हो सकते हैं। सर्दी के दिनों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। ऐसे में अलग-अलग तरह की स्किन के लिए अलग-अलग चीजों को मिलाकर तैयार किए गया पपीते का फेस पैक काफी लाभकारी हो सकता है।
पपीता त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंजाइम डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। आइए जानते हैं पपीता से कुछ फेस मास्क बनाने के तरीके।
पपीते के 4 फेस मास्क करेंगे कमाल
सामान्य त्वचा के लिए पपीता फेस मास्क
सामग्री
पका हुआ पपीता - 1/2 कप
दही - 2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
विधि:
पपीते को मैश कर लें।
इसमें दही और शहद मिलाएं।
चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें।
तैलीय त्वचा के लिए पपीता फेस मास्क
सामग्री
पका हुआ पपीता - 1/4 कप
नींबू का रस - 1 चम्मच
चंदन पाउडर - 1 चम्मच
विधि:
पपीते को मैश कर लें।
इसमें नींबू का रस और चंदन पाउडर मिलाएं।
चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें।
इसे भी पढ़ें: Skin Care: सर्दी में आलू से बढ़ जाएगा स्किन ग्लो, 5 तरीकों से फेस पैक बनाएं, हर कोई पूछेगा चमक का राज़
मुंहासों वाली त्वचा के लिए पपीता फेस मास्क
सामग्री
पका हुआ पपीता - 1/4 कप
दही - 2 चम्मच
हल्दी - चुटकी भर
विधि:
पपीते को मैश कर लें।
इसमें दही और हल्दी मिलाएं।
चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें।
ड्राई स्किन के लिए पपीता फेस मास्क
सामग्री
पका हुआ पपीता - 1/4 कप
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
बादाम का तेल - कुछ बूंदें
विधि:
पपीते को मैश कर लें।
इसमें एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिलाएं।
चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें।
पपीता फेस मास्क के फायदे:
त्वचा को मुलायम बनाता है
डेड स्किन सेल्स को हटाता है
त्वचा का रंग निखारता है
मुंहासों को कम करता है
त्वचा को पोषण देता है
इसे भी पढ़ें: Lips Care Tips: सर्दी में फटे होंठों की परेशानी से मिलेगी निजात, 5 चीजें बनाएंगी उन्हें एकदम सॉफ्ट
ध्यान रखें
पपीते से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल न करें।
अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पहले एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें।
फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
फेस मास्क को हटाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)