Logo

Skin Care With Aloe Vera: स्किन केयर की बात आती है तो एलोवेरा का नाम सबसे पहले आता है। एलोवेरा को घृतकुमारी के नाम से भी पहचाना जाता है और इसका इस्तेमाल चेहरे पर नया ग्लो लाने के साथ ही स्किन को टाइट बनाने का काम भी करता है। एलोवेरा में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिंस स्किन को सनबर्न, डार्क सर्कल और झाइयों जैसी समस्याओं से निजात दिला सकता है। 

आजकल के खराब खान-पान और गलत लाइफस्टाइल का असर स्किन पर खासा नजर आने लगा है। समर सीजन में स्किन की सही तरीके से देखभाल जरूरी है। एलोवेरा को 5 तरीकों से इस्तेमाल कर आप स्किन को हेल्दी बनाए रख सकते हैं। 

4 तरीकों से स्किन की करें केयर

एलोवेरा और नींबू का फेस पैक
एक चम्मच एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक त्वचा को डीप क्लीन करता है और दाग-धब्बे व टैनिंग को कम करने में मदद करता है। नींबू में विटामिन C होता है जो स्किन को ब्राइट बनाता है और एलोवेरा उसमें संतुलन लाकर त्वचा को जलन से बचाता है। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।

सनबर्न के लिए एलोवेरा स्प्रे
तेज धूप में बाहर निकलने के बाद एलोवेरा का स्प्रे सनबर्न को ठंडक और राहत देता है। एक स्प्रे बॉटल में एलोवेरा जेल और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर रखें और त्वचा पर छिड़कें। यह जलन कम करता है और स्किन को जल्दी रिपेयर करने में मदद करता है। एलोवेरा के ठंडक गुण इसे गर्मियों के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: टमाटर रस, बेसन, दही...चेहरे की टैनिंग का काम करेंगे तमाम! 5 उपायों से चेहरे पर आएगा निखार

एलोवेरा और हल्दी का फेस मास्क
एलोवेरा और हल्दी का फेस मास्क स्किन से मुंहासे और संक्रमण को दूर करने के लिए बेहतरीन उपाय है। एक चम्मच एलोवेरा में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर 10–15 मिनट तक लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा को साफ, फ्रेश और बैक्टीरिया-फ्री बनाता है। खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए यह फायदेमंद है।

डार्क सर्कल्स के लिए एलोवेरा जेल
आंखों के नीचे की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है और वहां डार्क सर्कल्स जल्दी बन जाते हैं। रात को सोने से पहले आंखों के नीचे हल्के हाथों से एलोवेरा जेल लगाएं और छोड़ दें। यह स्किन को ठंडक देता है, सूजन कम करता है और डार्क सर्कल्स को धीरे-धीरे हल्का करने में मदद करता है। यह तरीका नींद की कमी से थकी आंखों को राहत देता है।

इसे भी पढ़ें: Summer Skin Care: गर्मी में 5 तरीकों से करें स्किन की देखभाल, रूखी त्वचा के मिलेगी निजात, चमकदार बनेगा चेहरा

एलोवेरा त्वचा की देखभाल के लिए एक नेचुरल और भरोसेमंद उपाय है, जो केमिकल-मुक्त और साइड इफेक्ट फ्री होता है। इसे रोजमर्रा की स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से आपकी त्वचा हेल्दी, ग्लोइंग और जवां बनी रहती है। अगर आप नैचुरल ब्यूटी के रास्ते पर जाना चाहते हैं, तो एलोवेरा को अपनी स्किन केयर का अहम हिस्सा जरूर बनाएं।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)