Toothpaste Uses: दांत ही नहीं चमकाता टूथपेस्ट, घर के 4 काम भी बनाता है आसान, जानकर होंगे हैरान

Toothpaste Uses: हम में से ज्यादातर लोग टूथपेस्ट को सिर्फ दांतों की सफाई तक ही सीमित समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही छोटा-सा ट्यूब घर के कई छोटे-मोटे कामों में भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल हो सकता है? टूथपेस्ट में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट्स, माइल्ड अब्रेसिव्स और एंटीबैक्टीरियल गुण इसे एक मल्टीपरपस घरेलू आइटम बना देते हैं। यही कारण है कि टूथपेस्ट न केवल आपकी मुस्कान को चमकाता है, बल्कि घर की साफ-सफाई से लेकर स्किन केयर तक कई कामों में भी मदद करता है।
हम टूथपेस्ट के ऐसे 4 उपयोगों के बारे में बताएंगे, जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे। ये उपाय न केवल आसान हैं बल्कि बेहद कारगर भी हैं। ऐसे में अब से जब भी आपका टूथपेस्ट खत्म होने वाला हो, तो उसे फेंकने से पहले एक बार इन इस्तेमालों पर नज़र ज़रूर डालें।
4 घरेलू काम आसान बनाएगा टूथपेस्ट
जले हुए बर्तन की सफाई में मददगार
अगर आपके किचन के बर्तन जल गए हैं और उनमें काले निशान आ गए हैं, तो टूथपेस्ट का कमाल देखें। थोड़ा टूथपेस्ट उस जगह पर लगाकर स्टील वूल या स्क्रबर से रगड़ें। इससे जले हुए हिस्से की परत आसानी से हट जाती है और बर्तन फिर से चमकने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: Cotton Clothes: सूती शर्ट और कुर्ता पहनने के हैं शौकीन? 5 तरीकों से पहचानें असली कॉटन, फुल पैसा होगा वसूल
मोबाइल स्क्रीन और चश्मे के स्क्रैच हटाएं
टूथपेस्ट हल्के स्क्रैच हटाने के लिए बहुत अच्छा उपाय है। एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर मोबाइल स्क्रीन या चश्मे की लेंस पर धीरे-धीरे रगड़ें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें। स्क्रैच काफी हद तक कम हो जाते हैं और ग्लास साफ नजर आता है।
बाथरूम की टाइल्स और नल की सफाई
बाथरूम की टाइल्स और नलों पर अक्सर पानी के दाग और पीलेपन की परत जमा हो जाती है। टूथपेस्ट को ब्रश पर लगाकर उन पर रगड़ने से वो दाग साफ हो जाते हैं और सतह पर नई-सी चमक आ जाती है।
इसे भी पढ़ें: Tava Cleaning: काला तवा साफ करने का तरीका है कमाल, मिनटों में दूर होगी सालों की जमी गंदगी! नए जैसा दिखेगा
ज्वेलरी की चमक लौटाएं
चांदी या डायमंड जैसी ज्वेलरी पर गंदगी और पीलापन आ जाना आम बात है। टूथपेस्ट को सॉफ्ट ब्रश से लगाकर ज्वेलरी पर हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। ज्वेलरी फिर से चमकने लगेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS