Cooler Odor Remover Tips: कूलर चलाते वक्त आती है गंदी बदबू? 5 आसान ट्रिक्स अपनाएं, दूर हो जाएगी परेशानी

cooler odor removing tips
X
कूलर की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय।
Cooler Odor Remover Tips: कूलर का इस्तेमाल करते वक्त बदबू का आना परेशानीभरा हो सकता है। ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स आजमाएं जिनकी मदद से स्मैल को दूर किया जा सकता है।

Cooler Odor Remover Tips: गर्मी के मौसम में कूलर राहत का सबसे आसान और सस्ता साधन होता है, लेकिन लंबे समय तक उपयोग न होने या सही देखभाल न करने की वजह से इससे बदबू आने लगती है। यह बदबू न केवल वातावरण को असहज बना देती है, बल्कि सेहत पर भी असर डाल सकती है। कूलर से आने वाली यह स्मैल अक्सर फंगस, बैक्टीरिया, या गंदे पानी के कारण होती है जो लंबे समय तक टंकी में जमा रहते हैं।

बाजार में ऐसे कई केमिकल उपलब्ध हैं जो कूलर को साफ करने का दावा करते हैं, लेकिन ये न केवल महंगे होते हैं, बल्कि लंबे समय में नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय सस्ते, सरल और असरदार साबित होते हैं। आइए जानें कूलर से बदबू हटाने के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय, जो न केवल बदबू को दूर करेंगे, बल्कि कूलर की लाइफ भी बढ़ाएंगे।

कूलर की बदबू दूर करने के 5 ट्रिक्स

सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
सिरका और बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक क्लीनर के रूप में काम करते हैं। सबसे पहले कूलर की टंकी खाली करें और उसमें आधा कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इस मिश्रण को कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर पानी से अच्छे से धो लें। यह उपाय बैक्टीरिया और फफूंदी को मारने में बहुत कारगर होता है।

नीम की पत्तियों का उपयोग
नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। कूलर की टंकी में नीम की कुछ ताज़ी पत्तियाँ डालने से दुर्गंध दूर होती है और कूलर के अंदर फंगस पनपने की संभावना कम हो जाती है। सप्ताह में एक बार नीम की पत्तियाँ बदलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Smelly Feet: गर्मी में पसीने की वजह से पैरों से आने लगी है बदबू? 7 आसान तरीके आज़माएं, दूर होगी परेशानी

नींबू का रस
नींबू का रस प्राकृतिक डिओडोराइज़र है। कूलर की टंकी में दो नींबू का रस मिलाकर थोड़ा सा साफ पानी डालें और कूलर चलाएं। यह न केवल बदबू को खत्म करेगा, बल्कि ताजगी का अहसास भी देगा।

गुलाब जल और कपूर
गुलाब जल से न केवल कूलर महकता है, बल्कि कपूर के साथ मिलाने से यह मिश्रण एंटीसेप्टिक का काम करता है। कूलर की टंकी में एक चम्मच गुलाब जल और एक-दो टुकड़े कपूर डालें। इससे कूलर से भीनी-भीनी खुशबू आएगी और बैक्टीरिया भी खत्म होंगे।

इसे भी पढ़ें: How to Ripen Green Papaya: घर ले आए हैं कच्चा पपीता? 5 तरीकों से पकाएं; खाने के लिए होगा एकदम रेडी

सप्ताहिक सफाई जरूरी
हर हफ्ते कूलर की टंकी और पैड्स की सफाई करना बेहद ज़रूरी है। पुराने पानी को हटा कर ताज़ा पानी डालें और ब्रश से टंकी को साफ करें। इससे बदबू की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है और कूलर लंबे समय तक सही चलता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story