Logo
Shirt Cleaning Hacks: शर्ट की बाजू और कॉलर पर मैल जम जाना एक कॉमन प्रॉब्लम है। आप अगर शर्ट वॉश कर रहे हैं तो कुछ तरीकों को अपनाएं। इनकी मदद से आप आसानी से जिद्दी मैल को निकाल सकते हैं।

Shirt Cleaning Hacks: शर्ट के कॉलर और बाजू पर मैल जमा होना एक आम समस्या है, खासकर गर्मियों में। पसीने और धूल के कारण इन जगहों पर गंदगी जमा हो जाती है, जो देखने में भद्दी लगती है। शर्ट अगर ठीक तरीके से वॉश न की जाए तो कुछ वक्त में ही ये मैल जिद्दी दागों में तब्दील हो सकता है। ऐसे में शर्ट धोने के कुछ आसान तरीके अपनाकर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। 

बता दें कि शर्ट के इस मैल को साफ करने के कई तरीके हैं। इसमें कुछ घरेलू नुस्खे भी शामिल हैं जिनसे शर्ट को आसानी से धोया जा सकता है। आप अगर अपनी शर्ट की नई जैसी चमक लौटाना चाहते हैं तो इन टिप्स को आजमा सकते हैं। 

शर्ट को क्लीन करने के आसान टिप्स

बेकिंग सोडा और नींबू का रस: एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कॉलर और बाजू पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
सिरका: एक कप पानी में आधा कप सिरका डालकर घोल बना लें। इस घोल में शर्ट के कॉलर और बाजू को डुबोकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
नमक: एक बाल्टी पानी में दो चम्मच नमक डालकर घोल बना लें। इस घोल में शर्ट को डुबोकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: Nail Polish: नाखूनों पर जम गई है नेल पॉलिश, बिना रिमूवर के 5 तरीकों से हटाएं, मिनटों में साफ होंगे

बाज़ार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स
डिटर्जेंट: बाज़ार में कई तरह के डिटर्जेंट मिलते हैं जो खासतौर पर कपड़ों के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए बनाए जाते हैं। आप अपनी शर्ट के रंग और कपड़े के हिसाब से डिटर्जेंट चुन सकते हैं।
ब्लीच: ब्लीच एक बहुत ही शक्तिशाली क्लीनिंग एजेंट है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। ब्लीच का इस्तेमाल सिर्फ सफेद कपड़ों पर ही करना चाहिए और इसे पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Floor Cleaning: घर की टाइल्स कांच जैसी चमकेंगी! पानी में 6 चीजें डालकर लगाएं पोछा, जिद्दी दाग भी निकलेंगे

कुछ अन्य बातें
शर्ट को धोने से पहले हमेशा लेबल पर दिए गए निर्देशों को पढ़ लें।
अगर आपकी शर्ट पर कोई जिद्दी दाग लगा है, तो उसे पहले डिटर्जेंट या क्लीनिंग एजेंट से साफ कर लें।
शर्ट को हमेशा ठंडे पानी में धोएं।
शर्ट को धोने के बाद उसे धूप में सुखाएं।

5379487