Sandalwood Powder Face Packs: प्राकृतिक सौंदर्य उत्पादों की बात हो और उसमें चंदन का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। प्राचीन आयुर्वेद में चंदन को त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए अमूल्य माना गया है। इसकी ठंडी तासीर, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की कई समस्याओं का समाधान प्रदान करते हैं। चाहे दाग-धब्बे हों या पिंपल्स, चंदन हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। चंदन पाउडर में कुछ चीजों को डालकर नेचुरल फेस पैक घर ही तैयार किए जा सकते हैं।
आज के समय में जब बाजार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स की भरमार है, तो ऐसे में चंदन एक सुरक्षित और असरदार विकल्प बनकर उभरता है। इसे कई रूपों में उपयोग किया जा सकता है पाउडर, पेस्ट या तेल के रूप में। आइए जानते हैं चंदन को स्किन केयर में शामिल करने के 5 असरदार और आसान तरीके।
चंदन से बनाएं 5 तरह के फेस पैक
चंदन और गुलाब जल फेस पैक
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और नमी प्रदान करता है। रोज़ाना 15 मिनट तक इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की चमक बढ़ती है और त्वचा ताजगी से भर जाती है। यह खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
पिंपल्स के लिए चंदन और हल्दी
चंदन और हल्दी दोनों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। एक चम्मच चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। यह मिश्रण पिंपल्स को सुखाने में मदद करता है और त्वचा को साफ करता है।
इसे भी पढ़ें: Dark Neck Remedies: तेज धूप की वजह से काली पड़ गई है गर्दन? 5 घरेलू उपाय लौटाएंगे स्किन की पुरानी रौनक
स्किन टैनिंग हटाने के लिए चंदन और नींबू
धूप से झुलसी त्वचा के लिए चंदन और नींबू का कॉम्बिनेशन बेहद असरदार है। एक चम्मच चंदन पाउडर में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं और फेस या टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। इससे टैनिंग हल्की पड़ती है और स्किन टोन एकसमान होती है।
ड्राई स्किन के लिए चंदन और दूध
चंदन पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और सूखी त्वचा पर लगाएं। यह मिश्रण त्वचा को पोषण देता है और नमी बनाए रखता है। यह खासतौर पर सर्दियों में फायदेमंद होता है, जब त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: Skin Care With Aloe Vera: चेहरे पर 4 तरीकों से एलोवेरा करें इस्तेमाल, निखरेगी त्वचा, बढ़ेगी खूबसूरती
चंदन तेल से मसाज
चंदन का तेल चेहरे या शरीर पर हल्के हाथों से मसाज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है। यह तनाव को भी कम करता है और त्वचा को रिलैक्स महसूस कराता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)