Hair Care Tips: बाल कमजोर होकर झड़ने लगे हैं? गर्मी में 5 घरेलू तरीकों से करें हेयर केयर, होंगे घने और मजबूत

hair care tips home remedies
X
गर्मी में बालों को हेल्दी रखने के घरेलू उपाय।
Hair Care Tips: गर्मी के दिनों में बालों की खास देखभाल करना जरूरी है। कुछ घरेलू तरीके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में मददगार हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Hair Care Tips: गर्मी के सीजन में बहुत से लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। बालों की ठीक से देखभाल न की जाए तो ये कमजोर होकर झड़ना शुरू हो सकते हैं। चिलचिलाती धूप, पसीना और पॉल्यूशन बालों के किसी बड़े दुश्मन से कम नहीं हैं। आप अगर समर सीजन में अपने बालों की देखभाल करना चाहतें हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। मामूली खर्च में ही ये नुस्खे आपके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में मददगार होंगे।

हमारे किचन में कुछ ऐसी चीजें हैं जो कि बालों के लिए बेहद असरदार हो सकती हैं। आइए जानते हैं 5 होम रेमेडीज़ जिनकी मदद से आप समर सीजन में भी बालों को मजबूत और चमकदार बनाकर रख सकते हैं।

बालों को हेल्दी रखेंगे 5 घरेलू नुस्खे

दही और नींबू का हेयर पैक
दही स्कैल्प को ठंडक देता है और नींबू डैंड्रफ कम करता है। 2 चम्मच दही में आधे नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। ये उपाय हफ्ते में एक बार दोहराएं, इससे बाल साफ, सॉफ्ट और हेल्दी दिखेंगे।

एलोवेरा जेल की मसाज
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और कूलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो स्कैल्प को ठंडक देती हैं और खुजली से राहत देती हैं। ताजा एलोवेरा जेल निकालकर सीधे स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। इससे बालों को मजबूती मिलती है और झड़ना भी कम होता है।

इसे भी पढ़ें: Summer Hair Care: गर्मी में सिर में होती है खुजली और डैंड्रफ, 5 घरेलू उपाय आज़माएं, बाल बनेंगे हेल्दी और शाइनी

नारियल तेल में करी पत्ता उबालें
करी पत्ते में प्रोटीन और बीटा कैरोटीन होते हैं जो बालों को झड़ने से रोकते हैं। कुछ करी पत्ते नारियल तेल में उबालें और ठंडा होने के बाद स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और एक घंटे बाद शैंपू कर लें। ये उपाय बालों को जड़ों से पोषण देता है।

मेथी दाना का पेस्ट
मेथी दाना बालों को झड़ने से रोकता है और उन्हें घना बनाता है। एक चम्मच मेथी रातभर भिगो दें, सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें। ये उपाय बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और स्कैल्प को साफ करता है।

इसे भी पढ़ें: Hair Oil: 4 चीजों से घर में बना लें हेयर ऑयल, बाल बनेंगे मजबूत और शाइनी, झड़ने की समस्या होगी दूर!

प्याज का रस
प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें सल्फर होता है जो जड़ों को मज़बूती देता है। प्याज को घिसकर उसका रस निकालें और स्कैल्प पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद शैंपू कर लें। कुछ ही हफ्तों में बालों में फर्क दिखने लगेगा।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story