Logo
Diabetes Management: डायबिटीज के मरीजों को शरीर को हरदम हाइड्रेट रखना चाहिए। डायबिटीज मैनेजमेंट में 5 हेल्थ ड्रिंक काफी मददगार हो सकते हैं।

Diabetes Management: डायबिटीज एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित रखना बेहद जरूरी होता है। यह समस्या बार-बार पेशाब आने (फ्रीक्वेंट यूरिनेशन) का कारण बनती है, जिससे शरीर में तरल की कमी हो सकती है। ऐसे में सिर्फ पानी पीना ही काफी नहीं होता, बल्कि सही हाइड्रेशन रणनीति अपनाना आवश्यक होता है। कुछ तरीके इसमें आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

हाइड्रेशन न केवल शरीर में पानी की मात्रा को संतुलित रखता है, बल्कि इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति भी करता है। कुछ खास हेल्दी ड्रिंक्स, जैसे हर्बल टी, इलेक्ट्रोलाइट्स युक्त पेय और हाई-वाटर कंटेंट फूड्स, ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद कर सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे हेल्दी विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

इलेक्ट्रोलाइट्स और तरल संतुलन का महत्व
इलेक्ट्रोलाइट्स, जैसे सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम, हाइड्रेशन, नर्व फंक्शन और ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को संतुलित रखते हैं। डायबिटीज में बार-बार पेशाब आने से शरीर में इनकी कमी हो सकती है, जिससे इंसुलिन का कार्य प्रभावित होता है।

सोडियम और पोटैशियम: शरीर में तरल संतुलन बनाए रखते हैं और डिहाइड्रेशन से बचाते हैं।
मैग्नीशियम: इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करता है और ब्लड शुगर नियंत्रण में मदद करता है।
कैल्शियम: इंसुलिन रिलीज और नर्व फंक्शन को सपोर्ट करता है।

इसे भी पढ़ें: Pearl Millets Benefits: डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है बाजरा, पाचन तंत्र बनाता है मजबूत, 5 फायदे हैं कमाल

क्या पिएं
शुगर-फ्री इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स
नारियल पानी (संतुलित मात्रा में)
हरी पत्तेदार सब्जियां और नट्स

ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए हर्बल इंफ्यूजन

हर्बल टी: हर्बल टी न केवल हाइड्रेशन में मदद करती है, बल्कि ब्लड शुगर नियंत्रण में भी सहायक होती है।

दालचीनी की चाय: यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने और ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकती है।

हिबिस्कस टी: इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं और यह हार्ट हेल्थ को भी सपोर्ट करती है।

मेथी का पानी: ब्लड शुगर स्पाइक्स को नियंत्रित करने में मददगार हो सकता है।

अदरक और हल्दी की चाय: इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डायबिटीज के जोखिम को कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Blood Pressure: केला, चुकंदर...ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करेंगी 5 चीजें, दिल की सेहत रहेगी दुरुस्त

स्मार्ट हाइड्रेशन स्ट्रेटजी अपनाएं
सिर्फ पानी पीना ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि सही तरीके से हाइड्रेट रहना जरूरी है।

भोजन से पहले पानी पिएं: यह पाचन में सहायक होता है और ग्लूकोज के अवशोषण को नियंत्रित करता है।
फाइबर युक्त हाइड्रेशन: खीरा, जामुन, चिया सीड जेल जैसे हाई-वाटर कंटेंट फूड्स ग्लूकोज अवशोषण को धीमा करते हैं।
यूरिन कलर मॉनिटर करें: हल्का पीला रंग सही हाइड्रेशन दर्शाता है, जबकि गहरा रंग डिहाइड्रेशन का संकेत देता है।
शुगर और कैफीन युक्त पेय से बचें: ये डिहाइड्रेशन और ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकते हैं।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

jindal steel jindal logo
5379487