Tooth Home Remedies: लौंग, नमक, लहसुन...दांतों का दर्द दूर करेंगे 5 घरेलू उपाय! इस तरह करें इस्तेमाल

Tooth Home Remedies: दांतों का दर्द बहुत ही तकलीफदेह होता है और अक्सर अचानक ही शुरू हो जाता है। यह दर्द खाना खाने, ठंडा-गर्म चीज़ें लेने या कभी-कभी बिना किसी कारण के भी हो सकता है। जब तक डेंटिस्ट के पास जाने का समय या मौका न मिले, तब तक कुछ घरेलू उपाय इस दर्द से तुरंत राहत दिला सकते हैं।
भारत में कई परंपरागत और आयुर्वेदिक नुस्खे हैं जो दांतों के दर्द में कारगर साबित होते आए हैं। ये उपाय न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि आसानी से घर पर उपलब्ध चीजों से किए जा सकते हैं।
दांत दर्द कम करेंगे 5 घरेलू उपाय
लौंग का तेल या साबुत लौंग
लौंग में यूजेनॉल नामक तत्व पाया जाता है जो प्राकृतिक पेनकिलर की तरह काम करता है। दांत दर्द की स्थिति में एक रुई में लौंग का तेल लगाकर दर्द वाले हिस्से पर रखें। अगर तेल न हो तो एक साबुत लौंग को दर्द वाले दांत के पास दबाकर रखें। कुछ ही मिनटों में राहत मिलती है और संक्रमण भी कम होता है।
नमक और गुनगुना पानी
एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करने से सूजन और दर्द में राहत मिलती है। यह घरेलू उपाय बैक्टीरिया को मारता है और मुँह की सफाई भी करता है। दिन में 2-3 बार ऐसा करने से दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है और मुंह भी ताजा महसूस होता है।
इसे भी पढ़ें: Ear Pain Remedies: कान में बार-बार उठ रहा है दर्द? 5 घरेलू उपाय आज़माएं; मिनटों में दूर होगी परेशानी!
लहसुन का पेस्ट
लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और पेन-रिलीविंग गुण होते हैं। एक या दो लहसुन की कलियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और उसे दर्द वाले दांत पर लगाएं। कुछ समय के लिए उसे वहां रहने दें। इससे दर्द में राहत मिलती है और यदि किसी प्रकार का इंफेक्शन है, तो वह भी धीरे-धीरे कम हो जाता है।
बर्फ की सिकाई
अगर दर्द किसी सूजन के कारण है, तो बर्फ की थैली को गाल के बाहर से उस हिस्से पर लगाएं जहां दर्द हो रहा हो। बर्फ की ठंडक नसों को सुन्न कर देती है जिससे दर्द में आराम मिलता है। ध्यान रहे कि बर्फ को सीधे त्वचा पर न रखें, कपड़े में लपेटकर ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: Clay Pot: ठंडे पानी के लिए मटका खरीद रहे हैं? 5 बातों का रखें ख्याल, घर लाएंगे शानदार क्वालिटी का मटका
हींग और नींबू का मिश्रण
थोड़ी-सी हींग में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और उसे दर्द वाले दांत पर लगाएं। हिंग एंटीसेप्टिक होती है और नींबू बैक्टीरिया को मारता है। यह मिश्रण दर्द और सूजन दोनों से राहत दिलाने में मदद करता है। इसे दिन में एक-दो बार इस्तेमाल करें।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS