Tannig Home Remedies: गर्मी में स्किन टैनिंग से बचाव करेंगे 5 सस्ते घरेलू उपाय, त्वचा रहेंगी सॉफ्ट और शाइनी

Tannig Home Remedies: गर्मियों का मौसम जहां आम, तरबूज और छुट्टियों की सौगात लाता है, वहीं इसके साथ सूरज की तीव्र किरणें त्वचा पर कई दुष्प्रभाव भी छोड़ती हैं। उनमें से एक आम समस्या है स्किन टैनिंग। धूप में लंबे समय तक रहना त्वचा की रंगत को गहरा कर देता है, जिससे चेहरा मुरझाया हुआ और असमान दिखने लगता है। खासकर दोपहर के समय जब UV किरणें सबसे अधिक सक्रिय होती हैं, उस समय बाहर निकलना त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
हालांकि, टैनिंग से पूरी तरह बचना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ आसान उपायों को अपनाकर इससे काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। इसके लिए महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की ज़रूरत नहीं, बल्कि थोड़ी समझदारी और नियमित स्किन केयर रूटीन से यह समस्या काबू में आ सकती है। आइए जानें गर्मियों में स्किन टैनिंग से बचने के पांच प्रभावी और सरल उपाय।
5 तरीकों से टैनिंग से होगा बचाव
सनस्क्रीन का सही उपयोग करें
धूप में निकलने से पहले कम से कम 30 SPF वाला ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। इसे सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि गर्दन, हाथ और खुले अंगों पर भी लगाएं। बाहर निकलने से 20 मिनट पहले इसे अप्लाई करें और हर 2-3 घंटे बाद दोबारा लगाना न भूलें।
स्कार्फ, टोपी और सनग्लासेस का प्रयोग करें
धूप से सीधे संपर्क से बचने के लिए फिजिकल प्रोटेक्शन बेहद जरूरी है। हल्के और कॉटन के स्कार्फ से सिर और गर्दन को ढकें। चौड़ी टोपी पहनने से चेहरा और आंखें सुरक्षित रहते हैं। सनग्लासेस न केवल आंखों को UV किरणों से बचाते हैं, बल्कि अंडरआई स्किन को भी प्रोटेक्ट करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Sunscreen in Summer: गर्मी में रोज़ाना सनस्क्रीन लगाना चाहिए या नहीं, जान लें इसके फायदे और नुकसान
बाहर जाने का समय सीमित करें
धूप से बचने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। इस समय UV रेडिएशन सबसे ज्यादा प्रभावी होता है। यदि बाहर जाना अनिवार्य हो तो छांव में चलें और सूर्य की सीधी रोशनी से बचें।
त्वचा की सफाई और मॉइश्चराइजिंग
घर लौटने के बाद त्वचा को तुरंत ठंडे पानी से धोएं ताकि धूल और पसीना हट जाए। इसके बाद एलोवेरा जेल या हल्का मॉइश्चराइज़र लगाएं जो त्वचा को ठंडक और राहत दे। हफ्ते में 2 बार माइल्ड स्क्रब से डेड स्किन हटाना भी फायदेमंद रहता है।
इसे भी पढ़ें: Sandalwood Powder: चंदन में 5 चीजें मिलाकर बना लें पांच नेचुरल फेस पैक, स्किन का लौट आएगा पुराना निखार
प्राकृतिक घरेलू नुस्खे अपनाएं
टैनिंग से राहत पाने के लिए दही और बेसन का लेप, टमाटर का रस या खीरे का पेस्ट स्किन पर लगाएं। ये नैचुरल उपाय त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ रंगत को भी निखारते हैं। सप्ताह में 2-3 बार इनका प्रयोग करने से अच्छा असर दिखता है।
गर्मियों में स्किन टैनिंग को नजरअंदाज करना आसान नहीं, लेकिन नियमित देखभाल और थोड़ी सावधानी बरतकर इससे बचाव संभव है। त्वचा की प्राकृतिक चमक बनाए रखने के लिए इन सरल उपायों को अपने डेली रूटीन में शामिल करें और तेज़ धूप में भी बेफिक्र होकर बाहर निकलें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS