Logo
Dark Neck Remedies: गर्दन का काला होना एक आम समस्या है जो खासकर गर्मी के सीजन में दिखाई देती है। आप कुछ घरेलू उपाय आज़माकर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

Dark Neck Remedies: गर्दन का काला पड़ना एक आम समस्या है, जो अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती है। चाहे धूप में ज्यादा समय बिताना हो, त्वचा की सफाई में लापरवाही या फिर हार्मोनल असंतुलन – इन सभी कारणों से गर्दन का रंग चेहरे की तुलना में गहरा दिखने लगता है। यह न सिर्फ आपकी त्वचा की खूबसूरती को कम करता है बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालता है। कई लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खों से भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

अगर आप गर्दन की कालिख से परेशान हैं और बिना केमिकल वाले उपाय चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे 5 आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप गर्दन की त्वचा को साफ, निखरी और चमकदार बना सकते हैं। ये उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं और नियमित उपयोग से अच्छे परिणाम देते हैं।

बेकिंग सोडा और पानी का स्क्रब
बेकिंग सोडा एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन को हटाकर त्वचा को साफ करता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे गर्दन पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से त्वचा साफ और चमकदार नजर आती है।

एलोवेरा जेल और नींबू
एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी देता है, वहीं नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड टैन हटाने में मदद करता है। एक चम्मच एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं और इस मिश्रण को गर्दन पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें। फिर सादे पानी से धो लें। इससे त्वचा की रंगत धीरे-धीरे निखरती है।

इसे भी पढ़ें: Summer Skin Care: रात में सोने से पहले कर लें 5 काम, गर्मी में स्किन करेगी ग्लो, सब पूछेंगे निखार का राज़

दही और बेसन का पैक
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को ब्लीच करता है और बेसन एक्सफोलिएशन में मदद करता है। एक चम्मच बेसन में दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे गर्दन पर लगाकर सूखने दें और फिर हल्के हाथों से मसलते हुए साफ करें। यह उपाय टैनिंग को दूर करने में बेहद कारगर है।

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)
एप्पल साइडर विनेगर त्वचा का pH संतुलन बनाए रखता है और डेड स्किन हटाता है। एक भाग सेब का सिरका और दो भाग पानी मिलाकर कॉटन से गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। नियमित उपयोग से त्वचा निखरती है और कालापन कम होता है।

इसे भी पढ़ें: Elbow Knee Blackness: घुटने, कोहनी में आ गया है कालापन? 5 घरेलू उपायों से स्किन का लौटेगा पुराना रंग

आलू का रस
आलू में नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो त्वचा को गोरा बनाने में मदद करती हैं। एक कच्चे आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। इस रस को रोजाना गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। कुछ हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।

CH Govt ads
5379487