Homemade Shampoo: हेयर केयर के लिए घर में बनाएं 5 हर्बल शैंपू, बाल मुलायम होकर बनेंगे चमकदार और मजबूत

Herbal Shampoo
X
हर्बल शैंपू बनाने के तरीके।
Homemade Shampoo: बालों को हेल्दी रखने के लिए घर पर शैंपू तैयार किए जा सकते हैं। मार्केट के केमिकल वाले शैंपू की तुलना में ये हर्बल शैंपू बालों की खास देखभाल करते हैं।

Homemade Shampoo: बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए शैंपू करना कॉमन है। ज्यादातर लोग मार्केट का शैंपू इस्तेमाल करते हैं। हालांकि केमिकलयुक्त शैंपू कई बार फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देता है। आप अगर होममेड हर्बल शैंपू की चाहत रखते हैं तो इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। रीठा, शिकाकाई, मेथी दाना जैसी चीजों से आप आसानी से हर्बल शैपू बना सते हैं।

नेचुरल शैंपू बालों को प्राकृतिक तौर पर मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाते हैं। इन शैंपू का नियमित उपयोग बालों को मजबूती देने के साथ इन्हें मुलायम, घना, लंबा और चमकदार बनाने में भी मददगार साबित हो सकता है।

होममेड हर्बल शैंपू करेंगे कमाल

रीठा, शिकाकाई और आंवला शैंपू
सामग्री
रीठा - 10-12
शिकाकाई - 5-6
आंवला - 2-3
पानी - 2 कप

विधि: रीठा, शिकाकाई और आंवले को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह इस मिश्रण को उबाल लें। ठंडा होने के बाद छान लें। बालों में लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।

मेथी दाना शैंपू
सामग्री
मेथी दाना - 2 चम्मच
पानी - 1 कप

विधि: मेथी दानों को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद धो लें।

अंडा शैंपू
सामग्री
1 अंडा
1 चम्मच नींबू का रस

विधि: अंडे को फेंट लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। बालों में लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। ड्राई बालों के लिए अंडे की जर्दी और ऑयली बालों के लिए अंडे का सफेद भाग इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Methi Dana: बालों का झड़ना, डैंड्रफ से परेशान हैं? मेथी दाना 4 तरीकों से करें यूज; हेयर प्रॉब्लम होगी दूर

एलोवेरा शैंपू
सामग्री
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
नारियल का तेल - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच

विधि: सभी सामग्रियों को मिलाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।

बेसन शैंपू
सामग्री
बेसन - 2-3 चम्मच
दही - 2-3 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच

विधि: सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें। बालों में लगाएं और 20-25 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Natural Hair Oil: मेथी दाना, करी पत्ता...3 चीजों से तैयार करें नेचुरल हेयर ऑयल; हेयर केयर में है जबरदस्त

फायदे
बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
रूसी और डैंड्रफ को दूर करते हैं।
बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।
बालों का झड़ना कम करते हैं।
बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story