Haridwar Places: हरिद्वार भारत की धार्मिक नगरियों में शामिल है। अब तक आपने अगर हरिद्वार नहीं विजिट किया है तो नवंबर के महीने में इसका टूर प्लान कर सकते हैं। नवंबर हरिद्वार घूमने के लिए सही समय है। हरिद्वार को भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। पर्यटकों के लिए ये एक आकर्षण का केंद्र भी है। यहां हर साल लाखों सैलानी विजिट के लिए पहुंचते हैं। 

हरिद्वार परिवार के साथ जाना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां हरिद्वार के आसपास ढेरों जगहें हैं जहां आप सुकूनभरा वक्त बिता सकते हैं।

हर की पौड़ी
हरिद्वार का सबसे प्रसिद्ध स्थल, हर की पौड़ी गंगा नदी के तट पर स्थित है। यह एक पवित्र घाट है जहां श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हैं और आरती में भाग लेते हैं। हर शाम, गंगा आरती एक अद्भुत दृश्य होती है।

मणसा देवी मंदिर
मणसा देवी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो देवी मणसा को समर्पित है। यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और यहां तक पहुंचने के लिए आपको कई सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। मंदिर से शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir Places: कश्मीर को यूं ही नहीं कहते धरती का स्वर्ग! विंटर सीजन में देखते ही बनती हैं 5 जगहें

चंडी देवी मंदिर
चंडी देवी मंदिर एक और महत्वपूर्ण मंदिर है जो देवी चंडी को समर्पित है। यह मंदिर भी पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और यहां तक पहुंचने के लिए आपको रोपवे या पैदल चलकर जाना होगा।

पतंजलि योगपीठ
पतंजलि योगपीठ योग और आयुर्वेद का एक प्रमुख केंद्र है। यहां आप योग कक्षाएं ले सकते हैं, आयुर्वेदिक उपचार करवा सकते हैं और योग के बारे में अधिक जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Ooty Popular Places: प्राकृतिक नज़ारों से भरा है ऊटी, पर्यटकों का पसंदीदा हिल स्टेशन, यहां 5 जगहें हैं खास

राजाजी नेशनल पार्क
यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो राजाजी नेशनल पार्क आपके लिए एकदम सही जगह है। यह पार्क वन्यजीवों से भरपूर है और यहां आपको हाथी, बाघ, हिरण और कई अन्य जानवर देखने को मिल सकते हैं।