Tomato Skin Care: टमाटर को स्किन पर 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, त्वचा की बदलेगी रंगत, दिखेंगे सबसे अलग

tomato skin care tips
X
टमाटर से स्किन केयर करने के टिप्स।
Tomato Skin Care: टमाटर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका कई तरह से स्किन ग्लो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच तरीके।

Tomato Skin Care: टमाटर एक ऐसा प्राकृतिक तत्व है, जो स्वाद के साथ-साथ सौंदर्य में भी अहम भूमिका निभाता है। इसमें मौजूद लाइकोपीन, विटामिन A, C और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को पोषण देने के साथ-साथ उसे कई तरह की समस्याओं से बचाते हैं। टमाटर की ठंडी प्रकृति त्वचा पर सूजन, जलन और रैशेज जैसी दिक्कतों को कम करने में मदद करती है। यही कारण है कि अब लोग इसे फेस पैक, मास्क और स्क्रब के रूप में भी उपयोग करने लगे हैं।

हर स्किन टाइप के लिए टमाटर एक नेचुरल और सुरक्षित विकल्प है, जो केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स का बढ़िया विकल्प बन सकता है। इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है, रोमछिद्रों की सफाई होती है और चेहरा तरोताजा दिखता है। खास बात यह है कि टमाटर हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है और इसके इस्तेमाल के लिए किसी खास तैयारी की जरूरत नहीं होती – बस थोड़ा समय और नियमितता चाहिए।

5 तरीके स्किन पर लगाएं ग्लो

टमाटर का सीधा रस लगाएं
टमाटर को काटकर उसका रस निकालें और इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें। यह तरीका टैनिंग हटाने और चेहरे पर फ्रेश ग्लो लाने में मदद करता है। गर्मियों में यह उपाय बेहद असरदार होता है।

टमाटर और शहद का फेस पैक
एक चम्मच टमाटर का रस लें और उसमें आधा चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। यह पैक त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और चेहरे को नैचुरल ब्राइटनेस देता है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह बहुत फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: Tannig Home Remedies: गर्मी में स्किन टैनिंग से बचाव करेंगे 5 सस्ते घरेलू उपाय, त्वचा रहेंगी सॉफ्ट और शाइनी

टमाटर और बेसन का स्क्रब
टमाटर के गूदे में एक चम्मच बेसन मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें। यह डेड स्किन सेल्स हटाकर स्किन को साफ और मुलायम बनाता है। हफ्ते में 2 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।

टमाटर और दही का मास्क
एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच दही मिलाकर मास्क बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। यह मिश्रण त्वचा की गहराई से सफाई करता है और पोर्स को टाइट करता है। ऑइली स्किन वालों के लिए यह उपाय काफी लाभकारी है।

टमाटर और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
टमाटर के रस में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है, जलन और रेडनेस को कम करता है। रोज़ रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करने से स्किन रिपेयर होती है और सुबह ग्लोइंग दिखती है।

इसे भी पढ़ें: Sandalwood Powder: चंदन में 5 चीजें मिलाकर बना लें पांच नेचुरल फेस पैक, स्किन का लौट आएगा पुराना निखार

टमाटर एक सस्ता, नैचुरल और असरदार ब्यूटी इंग्रेडिएंट है, जिसे आप आसानी से अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। ये पांच तरीके आपकी स्किन को निखारने, साफ करने और प्राकृतिक ग्लो देने में मदद करते हैं – वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। तो अब ब्यूटी पार्लर जाने की नहीं, टमाटर से निखार पाने की बारी है!

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story