Logo

Summer Skin Care: गर्मी की शुरुआत होते ही स्किन में ड्राइनेस आनी शुरू हो जाती है। त्वचा का माइश्चर खत्म होने पर उसमें सूखापन आना कॉमन है। तेज गर्मी से स्किन में रेडनेस, टैनिंग जैसी समस्याएं भी पैदा होने लगती है। इन परेशानियों से बचने में कुछ घरेलू उपाय मदद कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा में चमक आने के साथ ही उसमें सॉफ्टेनस भी बरकरार रहती है।

बहुत से लोग मार्केट से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदकर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि घर पर आसानी से उपलब्ध चीजों की मदद से आप आसानी से घर में ही स्किन की देखभाल कर सकते हैं। 

गर्मी में त्वचा की देखभाल के टिप्स

टमाटर और दही का फेस पैक
टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं और दही स्किन को ठंडक देती है। इन दोनों को मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर होती है और त्वचा में निखार आता है। एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह उपाय हफ्ते में 2-3 बार करें।

गुलाब जल और एलोवेरा जेल
गुलाब जल त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है जबकि एलोवेरा जेल त्वचा की मरम्मत करता है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर सोने से पहले लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और मुंहासे भी कम होते हैं। यह नेचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है और गर्मी के दुष्प्रभावों से त्वचा को बचाता है।

इसे भी पढ़ें: Curd Skin Care: स्किन को ठंडक पहुंचाएगा दही, 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, त्वचा में लौटेगी पुरानी चमक

खीरे का रस
खीरा गर्मी में स्किन को ठंडा करने का सबसे बेहतरीन उपाय है। खीरे का रस निकालकर चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। इससे न सिर्फ जलन और सूजन कम होती है, बल्कि डार्क सर्कल्स और टैनिंग भी धीरे-धीरे हल्की हो जाती है। यह उपाय रोजाना किया जा सकता है।

बेसन और हल्दी का पैक
बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हटती है और स्किन ग्लो करने लगती है। एक चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धोएं।

आलू का रस
आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो सनटैन और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करती हैं। एक आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकालकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग करने से त्वचा साफ और चमकदार नजर आती है।

इसे भी पढ़ें: Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी से रातों-रात निखरेगी स्किन! चेहरे पर लगाने का सही तरीका जान लें, मिलेगी तारीफ

नींबू और शहद का मिश्रण
नींबू त्वचा से गंदगी हटाता है और शहद त्वचा को नमी देता है। दोनों का मिश्रण त्वचा को गहराई से साफ करता है और टैनिंग कम करता है। एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें। ध्यान रखें कि धूप में जाने से पहले इस उपाय का इस्तेमाल न करें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)