Kidney Problems: किडनी हमारे शरीर का बेहद जरूरी अंग है। शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का काम किडनी करती है। किडनी फंक्शनिंग में अगर गड़बड़ी होने लगे तो इसके चलते शरीर में कुछ शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इन लक्षणों को समय पर पहचानकर इनका इलाज करना बेहद जरूरी है, वरना ये गंभीर रोग में तब्दील हो सकती है। लगातार भूख में कमी होना, हाथ पैरों में सूजन आदि समस्याएं किडनी की बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं।
किडनी का काम हमारे शरीर के विषैले तत्वों को फिल्टर कर खून को साफ करने का होता है। इसके साथ ही किडनी पानी सोडियम का बैलेंस बनाकर रखती है। ऐसे में किडनी का पूरी क्षमता से काम करना बेहद जरूरी हो जाता है।
किडनी खराबी के शुरुआती लक्षण
पेशाब में बदलाव
किडनी की खराबी का पहला संकेत पेशाब की आदतों में बदलाव हो सकता है। बार-बार पेशाब आना, खासकर रात को, पेशाब का रंग गाढ़ा या झागदार होना, या पेशाब में खून आना – ये सभी संकेत किडनी की कार्यक्षमता में कमी का इशारा देते हैं। कभी-कभी पेशाब रुक भी सकता है या कम मात्रा में आ सकता है।
थकान और कमजोरी
जब किडनी सही ढंग से काम नहीं करती, तो शरीर में टॉक्सिन्स और गंदगी जमा होने लगती है, जिससे थकान महसूस होती है। इसके अलावा, किडनी एरिथ्रोपॉयटिन नामक एक हार्मोन बनाती हैं, जो रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करता है। जब यह हार्मोन कम बनने लगता है, तो एनीमिया हो सकता है, जिससे व्यक्ति हमेशा थका-थका और कमजोर महसूस करता है।
इसे भी पढ़ें: Ashwagandha With Milk: अच्छी नींद के लिए दूध में मिलाकर पिएं अश्वगंधा, इम्यून सिस्टम भी बनेगा स्ट्रॉन्ग, मिलेंगे 5 बड़े फायदे
सूजन
किडनी जब नमक और पानी को सही से फिल्टर नहीं कर पाती, तो शरीर में फ्लूइड जमा होने लगता है। इसका असर हाथों, पैरों, टखनों और चेहरे पर सूजन के रूप में दिखता है। अगर सुबह उठते ही चेहरे पर फुलाव या पैरों में भारीपन महसूस हो, तो यह किडनी खराबी का संकेत हो सकता है।
भूख में कमी और मतली
किडनी के खराब होने पर शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट्स जमा होने लगते हैं, जिससे मुंह का स्वाद खराब लगता है, खाना बेस्वाद लगता है और उल्टी जैसा मन करता है। लंबे समय तक भूख न लगना और वजन घटना भी किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Acidity Home Remedies: बार-बार एसिडिटी बनने से हैं परेशान? 5 घरेलू तरीके आज़माएं, मिनटों में दूर होगी परेशानी!
त्वचा में खुजली और रूखापन
किडनी हमारे शरीर में मिनरल्स और पोषक तत्वों का संतुलन बनाए रखती है। जब किडनी खराब होने लगती है, तो शरीर में फॉस्फोरस जैसे तत्व जमा होने लगते हैं, जिससे त्वचा में खुजली, ड्राईनेस और जलन होने लगती है। यह क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) का संकेत हो सकता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
(प्रस्तुति: कीर्ति)