Summer Home Tips: घर को कूल और फ्रेश लुक देना चाहते हैं? 5 तरीकों से घर को सजाएं, गर्मी में कूलिंग भी रहेगी

Summer Home Tips: गर्मियों का मौसम आते ही न केवल हमारी लाइफस्टाइल बदलती है, बल्कि घर की सजावट और इंटीरियर को भी एक रिफ्रेशिंग टच देने की जरूरत होती है। भारी और डार्क थीम्स की जगह लाइट और ब्राइट सेटअप अपनाने से घर न केवल स्टाइलिश दिखता है, बल्कि ठंडक का एहसास भी कराता है। हल्के रंगों का चुनाव, नेचुरल एलिमेंट्स और सही लाइटिंग से आप अपने घर को गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट बना सकते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर इस सीजन में कूल, फ्रेश और ट्रेंडी लगे, तो कुछ स्मार्ट बदलाव अपनाने होंगे। ज्यादा खर्च किए बिना भी आप अपने स्पेस को ऐसा बना सकते हैं, जहां गर्मी में भी सुकून और राहत महसूस हो। आइए जानते हैं गर्मियों में घर को डेकोरेट करने और हल्का लुक देने के 5 आसान और असरदार तरीके।
हल्के और चमकीले रंग अपनाएं
समर सीजन में घर को हल्का और फ्रेश लुक देने के लिए घर की चीजों का रंग काफी महत्व रखता है। जैसे वॉल पेंट्स, कुशन कवर, पर्दे और बेडशीट्स आदि। इनके लिए वाइट, पीच, बेबी पिंक, स्काई ब्लू जैसे रंग चुन सकते हैं। ये न सिर्फ घर को बड़ा और खुला दिखाने में मदद करते हैं, बल्कि ठंडक का अहसास भी कराते हैं। दीवारों पर हल्के रंगों के साथ फ्लोरल वॉलपेपर भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
नेचुरल एलिमेंट्स को जगह दें
गर्मी के दिनों में घर को नेचुरल और फ्रेश फील देने के लिए इंडोर प्लांट्स का इस्तेमाल करें। मनी प्लांट, एलोवेरा, स्नेक प्लांट और एरेका पाम जैसे पौधे न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं, बल्कि घर की हवा को भी शुद्ध रखते हैं। घर को कूल लुक देने के लिए आप बांस और लकड़ी के फर्नीचर का भी यूज कर सकते हैं, जिससे घर का माहौल नेचुरल और सुकून भरा लगे।
इसे भी पढ़ें: Summer Tips: बिना कूलर-एसी के घर रहेगा एकदम ठंडा! 6 देसी तरीके आज़माएं, मस्ती में बीतेंगे गर्मी के दिन
लाइट और शीयर फैब्रिक चुनें
घर को हवादार और लाइट बनाए रखने के लिए मोटे और डार्क पर्दों का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह कॉटन, लिनन या शीयर फैब्रिक के पर्दे लगाएं। ये घर में नेचुरल लाइट को अंदर आने देते हैं, साथ ही घर को हवादार और कूल रखते हैं। बेडशीट और सोफा कवर भी हल्के रंगों और ब्रेथेबल फैब्रिक में चुनें, ताकि घर में गर्मी कम महसूस हो।
स्मार्ट लाइटिंग का करें इस्तेमाल
घर को कूल और रिलैक्सिंग बनाने के लिए सही लाइटिंग का होना बहुत जरूरी है। बहुत ज्यादा ब्राइट और वॉर्म लाइट्स घर में गर्म का एहसास कराते हैं, इसलिए कूल वाइट या एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें। फेयरी लाइट्स और लैम्प्स भी एक अच्छा ऑप्शन हैं, जो रात में एक सॉफ्ट और सुकून भरा माहौल बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mosquito Remedies: मच्छरों की वजह से रातभर सो नहीं पाते? 6 देसी तरीके आज़माएं; घर में एक भी नहीं दिखेगा
मिनिमलिस्टिक लुक अपनाएं
गर्मी में घर को हल्का और फ्रेश दिखाने के लिए ज्यादा फर्नीचर और भारी सजावट की जगह मिनिमलिस्टिक अप्रोच अपनाएं। कम फर्नीचर, ओपन स्पेस और क्लटर-फ्री लुक घर को बड़ा और ठंडा महसूस कराता है। दीवारों पर ज्यादा भारी पेंटिंग्स या वॉल हैंगिंग्स लगाने की बजाय कुछ सिंपल और लाइट डेकोरेटिव पीसेज़ का चुनाव करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS