Skin Care Tips: सर्दियों में स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग, 5 बातों का रखें ख्याल; चेहरा देख सब होंगे दंग

skin care tips in hindi
X
सर्दियों में स्किन का ख्याल रखने के टिप्स।
Skin Care Tips: सर्दियों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। कुछ आसान टिप्स फेस स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के साथ उसका ग्लो बढ़ाने में भी मददगार होते हैं।

Skin Care Tips: विंटर सीजन में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। त्वचा की देखभाल न की जाए तो स्किन रूखी होकर डल दिखने लगती है। चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करें। इनकी मदद से तेज ठंड होने पर भी स्किन का मॉइश्चर बना रहेगा और चेहरे पर रूखापन नहीं आ सकेगा।

स्किन रफ होने की बड़ी वजह ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाना होता है। आप भी अगर इस तरह की परेशानी का सामना करें, तो कुछ तरीके आपको समस्या से निजात दिलाने में मददगार हो सकते हैं।

स्किन का ग्लो बढ़ाएंगे 5 तरीके

अच्छी तरह से मॉइश्चराइज़ करें: दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज़र लगाएं। रात को सोने से पहले एक रिच मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें। हायल्यूरोनिक एसिड और सेरामाइड्स वाले मॉइश्चराइज़र बेहतर होते हैं।

इसे भी पढ़ें: Nose Blackheads: विंटर में नाक के ब्लैकहेड्स कम कर रहे हैं खूबसूरती? इन तरीकों से खत्म करें परेशानी

गर्म पानी से न नहाएं: गर्म पानी त्वचा की नमी छीन लेता है। इसलिए गुनगुने पानी से नहाएं। नहाने के बाद तुरंत मॉइश्चराइज़र लगाएं। सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं।

घरेलू उपचार: शहद, दही, एलोवेरा जैसी प्राकृतिक चीजें त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती हैं। हफ्ते में एक बार फेस पैक लगाएं। पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है और त्वचा को अंदर से पोषण देता है।

इसे भी पढ़ें: Rose Face Cream: चेहरे पर लगाएं गुलाब के फूलों से बनी फेस क्रीम, 4 चीजें मिलाकर तैयार करें; आएगा निखार

स्वस्थ आहार लें: विटामिन सी, ई और ए से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। नट्स और बीज भी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।

तनाव कम करें: तनाव त्वचा को प्रभावित करता है। योग, ध्यान या अपनी पसंद की कोई गतिविधि करके तनाव कम करें।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story