Gardening Tips: गर्मी में पौधों की देखभाल करना बन गया है चैलेंज, 6 तरीके आज़माएं, होम गार्डन में रहेगी हरियाली

home garden caring tips
X
गर्मी में घर के बगीचे की देखभाल के टिप्स।
Gardening Tips: गर्मी में होम गार्डन की देखभाल करना एक चुनौतीभरा काम होता है। हालांकि, कुछ आसान टिप्स की मदद से आपकी बगिया को हरा भरा रखा जा सकता है।

Gardening Tips: गर्मियों के आते ही जहां इंसानों को तेज धूप और लू से राहत चाहिए होती है, वहीं पौधों और बगीचों के लिए भी यह मौसम काफी चुनौती भरा होता है। तेज तापमान, सूखती मिट्टी और लगातार पड़ती कड़ी धूप की वजह से पौधे मुरझाने लगते हैं और उनका विकास रुक जाता है। ऐसे में यदि बगीचे की सही देखभाल न की जाए, तो थोड़े ही समय में हरे-भरे पौधे सूख सकते हैं और गार्डन की सुंदरता फीकी पड़ सकती है।

हालांकि, कुछ आसान और समझदारी भरे कदम अपनाकर आप गर्मियों में भी अपने बगीचे को ताजगी और हरियाली से भरपूर बनाए रख सकते हैं। पौधों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय पर पानी देना, सही जगह पर लगाना और मिट्टी की नमी बनाए रखना जैसे उपाय बगीचे की सेहत को बनाए रखने में बेहद कारगर होते हैं।

गार्डन को हरा भरा रखने के टिप्स

सुबह या शाम को ही पानी दें
गर्मियों में पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह जल्दी या शाम को सूर्यास्त के बाद होता है। दोपहर के समय पानी देने से वो जल्दी वाष्प बनकर उड़ जाता है और पौधों को सही नमी नहीं मिल पाती। ठंडे समय में पानी देने से जड़ें उसे अच्छे से सोख पाती हैं और पौधे लंबे समय तक तरोताजा रहते हैं।

गीली घास या मल्चिंग का इस्तेमाल करें
मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग एक बेहतरीन उपाय है। आप सूखी घास, भूसा या लकड़ी की बारीक छीलन को पौधों की जड़ों के पास फैला सकते हैं। इससे नमी जल्दी उड़ती नहीं है और मिट्टी की ऊपरी परत भी सूखती नहीं। यह तकनीक पौधों को गर्मी से बचाने में कारगर है।

इसे भी पढ़ें: Summer Gardening Tips: गर्मी में घर में फूलों वाले 5 पौधे लगाएं, बगिया की बढ़ेगी खूबसूरती, दिखेंगे आकर्षक

ज़रूरत से ज़्यादा छंटाई न करें
गर्मियों में पौधों की पत्तियों की छंटाई बहुत सीमित करें, क्योंकि पत्ते ही पौधे को धूप से सुरक्षा देते हैं। अधिक छंटाई से पौधा कमजोर हो सकता है और सीधी धूप में जलने की संभावना बढ़ जाती है। केवल सूखी या मरी हुई शाखाओं को ही हटाएं।

गमलों को सही जगह रखें
यदि आपके पौधे गमलों में हैं, तो उन्हें ऐसी जगह रखें जहाँ आंशिक छाया हो – जैसे कि बालकनी, छत की दीवार के पास या किसी बड़े पौधे की छाया में। सीधी धूप में रखने से पौधे जल्दी सूखते हैं और पत्तियाँ जल सकती हैं। छायादार स्थानों में पौधे बेहतर तरीके से पनपते हैं।

हल्का खाद उपयोग करें
गर्मियों में पौधों को भारी या ज्यादा खाद देना नुकसानदायक हो सकता है। इस मौसम में ऑर्गेनिक और हल्की खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या लीफ कंपोस्ट का इस्तेमाल करें। इससे पौधों को पोषण तो मिलेगा, लेकिन गर्मी में उन्हें ज़्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Grapes Plantation: घर में आसानी से उग जाएगी अंगूर की बेल, इस तरीके से करें देखभाल, फल का लगेगा ढेर

नियमित निरीक्षण करें
गर्मियों में कीट-पतंगों और बीमारियों का हमला जल्दी होता है। इसलिए हर दूसरे-तीसरे दिन पौधों की पत्तियों, तनों और जड़ों का निरीक्षण करें। अगर कोई पीलापन, दाग या कीड़े दिखें तो तुरंत ऑर्गेनिक कीटनाशकों का प्रयोग करें। समय पर रोकथाम से नुकसान को रोका जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story