Logo

Chiku Benefits: सेबफल, केला या आम के मुकाबले चीकू भले ही ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। हालांकि, चीकू एक ऐसा फल है जो भरपूर पोषण देने का काम करता है। इसका सेवन शरीर को तत्काल ऊर्जा से भरने का काम करता है। जो लोग पाचन संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं, वे अगर चीकू खाएं तो इस परेशानी से कुछ वक्त में ही निजात मिल सकती है। 

चीकू का सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम भी करता है। चीकू में नेचुरल शुगर होने के साथ ही फाइबर, विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं। आइए जानते हैं चीकू खाने के बड़े फायदे। 

चीकू खाने के 6 बड़े फायदे

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है
चीकू में मौजूद फाइबर कब्ज को दूर करने में मदद करता है और आंतों की सफाई करता है। यह पेट को ठंडक देता है और गैस, अपच, और एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत पहुंचाता है।

तुरंत ऊर्जा देता है
इसमें प्राकृतिक रूप से ग्लूकोज पाया जाता है जो थकान या कमजोरी में तुरंत एनर्जी देने का काम करता है। व्यायाम करने वालों या दिनभर थके लोगों के लिए यह एक बेहतरीन स्नैक है।

इम्यूनिटी बढ़ाता है
चीकू में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं और संक्रमण से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Amla Murabba: गर्मी में इम्यूनिटी बूस्ट करेगा आंवला मुरब्बा, स्किन को बनाएगा चमकदार, जानें 6 बड़े फायदे

हड्डियों को मजबूत करता है
इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस और आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाव करता है।

त्वचा को निखारता है
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E त्वचा को नमी देते हैं और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है।

तनाव और अनिद्रा में सहायक
चीकू में प्राकृतिक रूप से सेडेटिव गुण पाए जाते हैं जो मानसिक तनाव को कम करते हैं और नींद को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यह दिमाग को शांत करता है।

किन लोगों को चीकू नहीं खाना चाहिए?

डायबिटीज़ के मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए
चीकू में प्राकृतिक शुगर अधिक मात्रा में होती है, इसलिए शुगर के मरीजों को इसका सेवन सीमित मात्रा में या डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Fennel Water: गर्मी में पेट को ठंडा रखेगा सौंफ का पानी, वजन घटाने में मिलेगी मदद, 6 फायदे हैं कमाल

वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोग
चीकू में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट्स अधिक होते हैं, जिससे यह वजन बढ़ा सकता है। ऐसे में जो लोग वज़न कम करने की डाइट पर हैं, उन्हें इससे दूरी बनानी चाहिए।

एलर्जी या पेट से जुड़ी समस्या वाले लोग
कुछ लोगों को चीकू से एलर्जी हो सकती है या इससे गैस/अपच की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसका सेवन करने से पहले अपने शरीर की प्रतिक्रिया को समझना जरूरी है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)