Logo
Child Creativity: गर्मी के दिनों में बच्चों को आप कुछ नया सिखा सकते हैं। बच्चे की क्रिएटिविटी बढ़ाने में कुछ टिप्स काफी कारगर हो सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में।

Child Creativity: गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए सिर्फ मस्ती और आराम का समय नहीं होतीं, बल्कि यह उनके अंदर छिपी क्रिएटिविटी को निखारने का बेहतरीन मौका भी होती हैं। स्कूल की भागदौड़ और होमवर्क के बीच जो हुनर दब जाता है, उसे निखारने के लिए यह समय सबसे उपयुक्त होता है। पेंटिंग, म्यूजिक, कहानी लिखना या नए आइडिया पर काम करना—बच्चों के दिमाग को खुलकर उड़ान भरने दें और उन्हें क्रिएटिव वर्ल्ड में एक्सप्लोर करने का मौका दें।

अगर बच्चे पूरे दिन सिर्फ मोबाइल या टीवी में लगे रहते हैं, तो यह उनकी कल्पनाशक्ति को सीमित कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप उन्हें ऐसे क्रिएटिव ऐक्टिविटीज़ में शामिल करें, जिससे उनका दिमाग नए विचारों की खोज में लगा रहे। आइए जानते हैं समर वैकेशन में बच्चों की क्रिएटिविटी को बूस्ट करने के 6 बेहतरीन तरीके, जो उन्हें मजेदार भी लगेंगे और सीखने का अनुभव भी देंगे।

स्टोरीटेलिंग और क्रिएटिव राइटिंग
बच्चों के अंदर अगर कहानियां गढ़ने की रुचि है, तो उन्हें रोज एक नई कहानी लिखने या सुनाने के लिए प्रेरित करें। आप उन्हें कोई कैरेक्टर देकर कहें कि इसके इर्द-गिर्द एक नई कहानी बनाएं। इससे उनकी कल्पनाशक्ति और लेखन क्षमता बढ़ेगी।

आर्ट और क्राफ्ट से नए आइडियाज अपनाएं
बच्चे जब रंगों और कागज-कैंची से खेलते हैं, तो उनकी क्रिएटिविटी अपने चरम पर होती है। उन्हें DIY (Do It Yourself) प्रोजेक्ट्स में लगाएं, जिससे वे नई चीजें बनाना सीखें। पुरानी चीजों से कुछ नया बनाने की आदत उन्हें रीसाइक्लिंग और इनोवेशन का महत्व भी सिखाएगी।

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: टीनएजर बच्चे से नहीं बैठ रही पटरी? 6 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो; रिश्ते में आएगी मजबूती

म्यूजिक और डांस से एक्सप्रेशन बढ़ाएं
अगर बच्चे को गाने या डांस में रुचि है, तो यह समर वैकेशन इस हुनर को निखारने के लिए परफेक्ट समय है। उन्हें कोई नया इंस्ट्रूमेंट सिखाएं, या फिर कोई डांस स्टाइल एक्सप्लोर करने दें। इससे उनकी एक्सप्रेसिव पावर और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

साइंस एक्सपेरिमेंट्स करें, घर पर ही लर्निंग बढ़ाएं
बच्चों को साइंस के छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट्स करने दें, जिससे वे खुद से चीजें सीख सकें। जैसे बेकिंग सोडा और विनेगर से वॉल्केनो बनाना या पानी और तेल का साइंटिफिक रिएक्शन देखना—ये छोटी-छोटी ऐक्टिविटीज़ उनके अंदर खोजने और नया जानने की जिज्ञासा को बढ़ाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चा दिन पर दिन होता जा रहा है ज़िद्दी? 7 टिप्स की मदद से सिखाएं अनुशासन का पाठ

गार्डनिंग में बच्चों की रुचि बढ़ाएं
प्राकृतिक चीजों से जुड़ना बच्चों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फायदेमंद होता है। उन्हें एक मिनी गार्डन बनाने के लिए प्रेरित करें, जहां वे खुद पौधे उगाएं और उनका ध्यान रखें। यह प्रकृति से जुड़ाव के साथ-साथ उनकी रिस्पॉन्सिबिलिटी और धैर्य भी बढ़ाएगा।

रोल प्ले और थिएटर ऐक्टिविटीज़ करवाएं
अगर बच्चा एक्टिंग या ड्रामा में रुचि रखता है, तो उसे घर पर ही रोल प्ले करने दें। किसी कहानी के पात्र बनकर नाटक करना न सिर्फ इमेजिनेशन स्किल्स को बेहतर करेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।

jindal steel jindal logo
5379487