Shimla Places: मई में फैमिली के साथ बनाएं शिमला घूमने का प्लान, शानदार गुजरेगा वक्त, 6 जगहें ज़रूर देखें

shimla popular places to visit
X
मई में शिमला में घूमने वाली लोकप्रिय जगहें।
Shimla Popular Places: मई में हॉलिडे वैकेशन के बाद आप परिवार के साथ शिमला घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां का सुहाना मौसम और शानदार जगहें आपका दिल जीत लेंगी।

Shimla Popular Places: गर्मी की छुट्टियों में अगर आप परिवार के साथ किसी ठंडी और सुकून भरी जगह का प्लान बना रहे हैं, तो शिमला एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, अपने खूबसूरत नज़ारों, मनभावन मौसम और आकर्षक स्थलों के लिए जानी जाती है। मई का महीना यहां घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय होता है, जब तापमान भी सुखद होता है और पर्यटक आसानी से हर कोना एक्सप्लोर कर सकते हैं।

शहर का हर कोना प्राकृतिक सुंदरता और ब्रिटिशकालीन वास्तुकला की झलक लिए होता है। खास बात ये है कि शिमला सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि फैमिली ट्रैवल के लिहाज़ से भी शानदार है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन और एक्सप्लोरेशन का भरपूर मौका मिलता है। अगर आप पहली बार शिमला जा रहे हैं, तो ये 6 जगहें ज़रूर अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल करें।

शिमला में 6 जगहें करें विजिट

द रिज (The Ridge)
शिमला का दिल कहलाने वाला द रिज एक ओपन स्पेस है, जहां से चारों तरफ की पहाड़ियों का सुंदर नज़ारा दिखाई देता है। यह जगह फोटो क्लिक करने, वॉक पर जाने और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

कुफरी (Kufri)
शिमला से लगभग 15 किमी दूर स्थित कुफरी फैमिली ट्रिप के लिए एक शानदार लोकेशन है। यहां हॉर्स राइडिंग, स्नो एक्टिविटीज और नेचर पार्क बच्चों को खूब पसंद आता है। गर्मियों में भी यहां की ठंडी हवा राहत देती है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Places: समर वैकेशन में उत्तराखंड करना है एक्सप्लोर? 7 जगहों की करें विजिट; यादगार रहेगी ट्रिप

जाखू मंदिर (Jakhoo Temple)
यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। मंदिर तक जाने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है, जो बच्चों और बड़ों के लिए एक छोटा सा रोमांच भी बन जाता है। यहां से शिमला का पैनोरमिक व्यू बेहद खूबसूरत दिखता है।

मॉल रोड (Mall Road)
शॉपिंग और लोकल खाने का मजा लेना हो तो माल रोड ज़रूर जाएं। यहां फैमिली के साथ शाम बिताना बेहद सुखद अनुभव होता है। कैफे, लोकल दुकानें और हैंडीक्राफ्ट्स यहां की खास पहचान हैं।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (IIAS)
ब्रिटिशकालीन इस इमारत को देखना किसी इतिहास के पन्नों को पढ़ने जैसा अनुभव देता है। खूबसूरत गार्डन और आर्किटेक्चर के साथ यह जगह फैमिली फोटो के लिए एकदम परफेक्ट है।

इसे भी पढ़ें: Munnar Places: समर में मुन्नार की वादियों में बिताएं वक्त, 6 जगहों की करें विजिट, फैमिली संग करेंगे एन्जॉय

ग्रीन वैली (Green Valley)
शिमला-ग्रीन वैली रोड पर ड्राइव करते समय आपको एक पॉइंट पर शानदार दृश्य मिलेगा, जहां हरियाली और पहाड़ों का नज़ारा कैमरे में कैद करने लायक होता है। यह पॉइंट आपकी फैमिली ट्रिप की यादों को और खूबसूरत बना देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story