Rose Day Wishes/Shayari: रोज डे पर अपनी महबूबा को प्यार भरी शायरी भेजकर करें इम्प्रेस, देखें Image, quotes

Rose Day Wishes: प्यार का महीना फरवरी की शरुआत हो चुकी है। इस महीने प्यार करने वालों पर वैलेंटाइन वीक का खुमार छाया रहता है। 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। ये दिन काफी खास माना जाता है क्योंकि इश्क करने वाले अपने महबूब को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
रोज डे पर लाल, गुलाबी, पीला, सफेद कई तरह के गुलाब के फूल एक्सचेंज किए जाते हैं और अलग-अलग रंगों के फूलों के अपने ही अलग महत्व होते हैं। लेकिन सिर्फ गुलाब का फूल देकर ही नहीं बल्कि रोमांटिक शायरियों और विशेज से भी आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं। अगर आप भी 7 फरवरी को रोज डे पर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्यार का एहसास दिलाना चाहते हैं और यहां हम आपको कुछ रोमांटिक प्यार भरी शायरियां और कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप भेज सकते हैं।
प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने,
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने,
उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे,
देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे

किताब में सूखे गुलाबों की भी एक कहानी है,
किसी की बड़े प्यार से दी हुई निशानी है।

गुलाब प्यार की बात खामोशी से
उस भाषा में करता है
जिसे सिर्फ दिल जानता है।

क्या मैं आपकी तारीफ करूं... अल्फाज़ नही मिलते,
हुजूर आप वो गुलाब हैं जो शाख पर नहीं खिलते।
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

ये सिर्फ एक गुलाब नही,
मेरी प्यार की निशानी है,
रखना इसे आप संभाल के
इस के हर पत्ते में छुपी
हमारे प्यार की कहानी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS