Uttarakhand Places: समर वैकेशन में उत्तराखंड करना है एक्सप्लोर? 7 जगहों की करें विजिट; यादगार रहेगी ट्रिप

Uttarakhand Places: उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है, और इसका हर कोना प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। गर्मी के मौसम में जब शहरों की तपती धूप और भीड़भाड़ से राहत की तलाश होती है, तो उत्तराखंड की हरी-भरी घाटियां और शांत झीलें सुकून का अहसास कराती हैं। मई का महीना यहां घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है, क्योंकि मौसम अन्य जगहों के मुकाबले सुहावना होता है।
इस मौसम में न तो बहुत ज्यादा ठंड होती है और न ही गर्मी परेशान करती है, जिससे ट्रैवलिंग का मज़ा दोगुना हो जाता है। उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें हैं जो मई में घूमने के लिए आदर्श हैं चाहे आप एडवेंचर पसंद करते हों या बस प्रकृति की गोद में शांति चाहते हों।
उत्तराखंड में करें 7 जगहें एक्सप्लोर
नैनीताल
नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है, और मई में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। नैनी झील में बोटिंग, टिफिन टॉप से नज़ारे और मॉल रोड की खरीदारी इसे एक परफेक्ट हिल स्टेशन बनाते हैं। हरे-भरे पहाड़ और ठंडी हवाएं गर्मी से राहत देती हैं और फैमिली ट्रिप के लिए यह जगह आदर्श है।
मसूरी
मसूरी को ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ कहा जाता है। मई में यहां का मौसम बेहद मनभावन होता है। केम्पटी फॉल, गन हिल, और कैमेल्स बैक रोड जैसे दर्शनीय स्थल पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। मसूरी का शांत वातावरण और अंग्रेजी दौर की इमारतें इसे एक खास अनुभव देती हैं।
इसे भी पढ़ें: Munnar Places: समर में मुन्नार की वादियों में बिताएं वक्त, 6 जगहों की करें विजिट, फैमिली संग करेंगे एन्जॉय
रानीखेत
रानीखेत एक शांत और कम भीड़-भाड़ वाली जगह है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। मई में यहां का मौसम ठंडा और ताजगी भरा होता है। हरे-भरे जंगल, गोल्फ कोर्स और हिमालय की झलक इसे एक परफेक्ट समर डेस्टिनेशन बनाते हैं।
चोपता
चोपता को उत्तराखंड का "मिनी स्विट्ज़रलैंड" कहा जाता है। मई में यहां मौसम एकदम साफ और मनोहारी होता है। यहां से तुंगनाथ और चंद्रशिला ट्रेक शुरू होते हैं, जो एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद खास हैं। शांत वादियां और हिमालयी दृश्य इसे अविस्मरणीय बनाते हैं।
औली
औली स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मई में यहां का हरा-भरा रूप भी देखने लायक होता है। बर्फ पिघलने के बाद घाटियां फूलों से भर जाती हैं। ट्रेकिंग और रोपवे राइड यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। औली से नंदा देवी की झलक अद्भुत होती है।
इसे भी पढ़ें: Shillong Popular Places: पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है शिलॉन्ग, 6 जगहें कर देंगी आपका दिल खुश
भीमताल
भीमताल नैनीताल से थोड़ा दूर स्थित है और अपेक्षाकृत शांत जगह है। मई में यहां का मौसम ठंडा और सुखद होता है। भीमताल झील में बोटिंग और आस-पास के जंगलों में ट्रेकिंग का अनुभव यादगार बनता है। यह जगह फैमिली और कपल्स के लिए बेहतरीन है।
मुनस्यारी
मुनस्यारी एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जो पर्वत प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए आदर्श है। मई में यहां के बर्फ से ढके पर्वत साफ दिखाई देते हैं। पंचाचूली की चोटियां यहां का मुख्य आकर्षण हैं। यह जगह प्रकृति और शांति दोनों की तलाश करने वालों के लिए परफेक्ट है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS