Beauty Tips: अक्सर हम महिलाओं के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल देखते हैं जिन्हें हटाने के लिए कई महिलाएं अपने चेहरे पर वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं। तो अगर आप भी चेहरे के बालों को हटाने के लिए वैक्स कराती हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि इससे चेहरे को डार्क स्पॉट और झुर्रियों जैसे कई नुकसान पहुंच सकते हैं।
दरअसल, चेहरे पर मौजूद ये छोटे से दिखने वाले बाल चेहरे की खूबसूरती को ढक देते हैं। इतना ही नहीं, एक उम्र के बाद इन बालों की वजह से महिलाएं असहज और अनकॉन्फिडेंट महसूस करने लगती हैं। अब ऐसे में चेहरे के बाल हटाना जरूरी हो जाता है। कई लोग वैक्सिंग को चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान तरीका मानते हैं लेकिन यह हमारे चेहरे को कई खतरनाक नुकसान पहुंचा सकता है। चलिए जानते हैं चेहरे पर वैक्सिंग करने से होने वाले नुकसान के बारे में।

1. स्किन में जलन और रैशेस
चेहरे की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद चेहरे पर जलन, खुजली और रेडनेस होना आम है। लेकिन कई बार ये एलर्जी या इंफेक्शन का रूप भी ले सकता है।
2. स्किन पीलिंग
गलत तरीके से वैक्सिंग करने से ऊपरी त्वचा की परत छिल सकती है, जिससे जलन, दर्द और निशान हो सकते हैं।
3. पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स
फेस वैक्स के बाद स्किन अगर सूरज की किरणों के संपर्क में आती है तो पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स की संभावना बढ़ जाती है।
4. झुर्रियां और स्किन एजिंग
बार-बार स्किन को खींचने से कोलेजन कमजोर होता है, जिससे समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं।
5. पोर्स का खुलना और इंफेक्शन
वैक्सिंग से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और अगर सही सफाई न हो तो इनमें धूल और बैक्टीरिया जाकर मुंहासे या इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।
6. इन-ग्रोन हेयर की समस्या
बालों की जड़ों को हटाने के चक्कर में कुछ बाल स्किन के अंदर ही उग जाते हैं, जिससे जलन और फोड़े जैसे लक्षण हो सकते हैं।
7. स्किन सेंसिटिविटी बढ़ना
लगातार वैक्सिंग से स्किन की नैचुरल प्रोटेक्टिव लेयर कमजोर हो सकती है, जिससे वह हल्की-सी चीज़ों पर भी रिएक्ट करने लगती है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: गर्मियों में बढ़ने लगता है ब्लड शुगर? कारण से लेकर कंट्रोल करने तक जान लें सारी बातें
इन बातों का रखें खास ख्याल-
- वैक्सिंग से पहले स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें।
- धूप से बचें और सनस्क्रीन लगाएं।
- वैक्सिंग के बाद कोई हार्श केमिकल न लगाएं।
- स्किन अगर पहले से इरिटेटेड है तो वैक्स बिल्कुल न करें।
- स्किन एक्सपर्ट से सलाह ज़रूर लें।
(काजल सोम)