Beauty Tips: हम अपने चेहरे और हाथों की देखभाल तो अच्छे से करते हैं, लेकिन पैरों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। धूल, मिट्टी, प्रदूषण और सही देखभाल न मिलने के कारण पैरों की रंगत फीकी पड़ने लगती है जिससे वे रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।
अगर आपके पैर भी बेजान और खुरदुरे हो गए हैं, तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप उन्हें फिर से निखार सकते हैं और मुलायम बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

नींबू और शहद
एक बर्तन में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर इसे अपने पैरों पर लगाएं। अब इसे करीब 15 से 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। दरअसल, नींबू नेचुरल ब्लीच का काम करता है और शहद स्किन को मॉइश्चराइज़ करके उसे कोमल बनाता है।

बेसन और दही
बेसन डेड स्किन सेल्स हटाकर पैरों की चमक बढ़ाता है, तो वहीं दही स्किन को हाइड्रेट करता है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं। इसके बाद इसे अपने पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और 10 मिनट बाद पानी से धो लें।

नारियल तेल
नहाने से पहले या सोने से पहले नारियल तेल से पैरों की हल्के हाथों से मसाज करें। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। दरअसल, नारियल तेल गहराई से त्वचा को पोषण देता है और ड्राईनेस को दूर करता है, जिससे पैर मखमली और मुलायम बनते हैं।

गुलाब जल और ग्लिसरीन
2 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर रोज रात को सोने से पहले पैरों पर लगाएं। बता दें कि ग्लिसरीन त्वचा को डीप हाइड्रेट करती है और गुलाब जल त्वचा को टोन करता है, जिससे पैरों की रंगत निखरती है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: रोजाना शहद खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें कब और कितना खाना है सही
दूध और हल्दी
2 चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और अपने पैरों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। इससे दूध त्वचा को नरम बनाएगा और हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण टैनिंग को दूर कर देंगे।

हर्बल फुट सोक
एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक और नींबू का रस मिला लें। अब इसमें अपने पैरों को 15 मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद हल्के हाथों से पैरों को रगड़कर साफ करें। यह थके हुए पैरों को रिलैक्स करता है और उनकी खोई चमक वापस लाता है।
