Logo
Beauty Tips: पैरों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है जितनी चेहरे की। कुछ आसान और घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपने पैरों को मुलायम, चमकदार और खूबसूरत बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन आसान तरीकों के बारे में।

Beauty Tips: हम अपने चेहरे और हाथों की देखभाल तो अच्छे से करते हैं, लेकिन पैरों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। धूल, मिट्टी, प्रदूषण और सही देखभाल न मिलने के कारण पैरों की रंगत फीकी पड़ने लगती है जिससे वे रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।

अगर आपके पैर भी बेजान और खुरदुरे हो गए हैं, तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप उन्हें फिर से निखार सकते हैं और मुलायम बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

undefined
Beauty Tips

नींबू और शहद  
एक बर्तन में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर इसे अपने पैरों पर लगाएं। अब इसे करीब 15 से 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। दरअसल, नींबू नेचुरल ब्लीच का काम करता है और शहद स्किन को मॉइश्चराइज़ करके उसे कोमल बनाता है।

undefined
lemon and honey

बेसन और दही  
बेसन डेड स्किन सेल्स हटाकर पैरों की चमक बढ़ाता है, तो वहीं दही स्किन को हाइड्रेट करता है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं। इसके बाद इसे अपने पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और 10 मिनट बाद पानी से धो लें।

undefined
Besan-Curd

नारियल तेल  
नहाने से पहले या सोने से पहले नारियल तेल से पैरों की हल्के हाथों से मसाज करें। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। दरअसल, नारियल तेल गहराई से त्वचा को पोषण देता है और ड्राईनेस को दूर करता है, जिससे पैर मखमली और मुलायम बनते हैं।

undefined
coconut oil

गुलाब जल और ग्लिसरीन  
2 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर रोज रात को सोने से पहले पैरों पर लगाएं। बता दें कि ग्लिसरीन त्वचा को डीप हाइड्रेट करती है और गुलाब जल त्वचा को टोन करता है, जिससे पैरों की रंगत निखरती है।

undefined
Rose water-glycerine

ये भी पढ़ें- Health Tips: रोजाना शहद खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें कब और कितना खाना है सही

दूध और हल्दी  
2 चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और अपने पैरों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। इससे दूध त्वचा को नरम बनाएगा और हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण टैनिंग को दूर कर देंगे।

undefined
Turmeric Milk

हर्बल फुट सोक  
एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक और नींबू का रस मिला लें। अब इसमें अपने पैरों को 15 मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद हल्के हाथों से पैरों को रगड़कर साफ करें। यह थके हुए पैरों को रिलैक्स करता है और उनकी खोई चमक वापस लाता है।

undefined
HERBAL FOOT SOAK
mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487