Beauty Tips: संतरे के छिलकों से बनाएं नेचुरल विटामिन सी फेस सीरम, लौट आएगी चेहरे की खोई चमक

Beauty Tips: अगर आप अपने चेहरे की खोई हुई चमक वापस लाना चाहते हैं, तो ये होममेड सीरम एकदम परफेक्ट हैं। इसे आप संतरे के छिलकों से आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं।

Beauty Tips: अक्सर लोग संतरे खा कर उसके छिलकों को फेंक देते हैं, लेकिन इन्हीं छिलकों से त्वचा की कोई चमक लौटाई जा सकती है। अब आपको त्वचा की खोई हुई चमक वापस लाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर ही नेचुरल तरीकों से बेहतरीन फेस सीरम तैयार कर सकते हैं, जिसे आप संतरे के छिलकों से बना सकते हैं।

दरअसल, संतरे के छिलकों में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन को निखारने और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप भी दमकती और स्वस्थ त्वचा चाहते हैं, तो इस होममेड सीरम को अपनी स्किनकेयर रूटीन में जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने के सही तरीके के बारे में।

सामग्री-
2 संतरे के सूखे छिलके, आधा कप गुलाब जल, 1 विटामिन ई कैप्सूल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 5 से 6 बूंद बादाम या नारियल तेल।

बनाने की विधि-
1. सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर उनका पाउडर बना लें।
2. अब एक पैन में गुलाब जल गर्म करें और इसमें संतरे के छिलकों का पाउडर मिला लें।
3. इस मिश्रण को 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं और फिर ठंडा कर लें।
4. जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे छान लें और इसमें विटामिन ई का कैप्सूल, एलोवेरा जेल और बादाम तेल मिलाएं।
5. सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक छोटे कांच की बोतल में भर लें।
6. अब आपका फेस सीरम तैयार है।

क्या हैं इसके फायदे?
1. यह नेचुरल विटामिन सी से भरपूर होता है, जो स्किन की रंगत निखारने और काले धब्बे हटाने में मदद करता है।
2. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं।
3. यह ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है, इससे पिंपल्स की समस्या कम होती है।
4. यह हाइड्रेशन बढ़ाता है, त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है और नेचुरल चमक लाता है।

क्या हैं इसे लगाने का सही तरीका?

  • रोज़ाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ करके इसे चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें और 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि त्वचा इसे अच्छे से सोख ले।
  • रोजाना इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा साफ, निखरी और चमकदार हो जाएगी।
  • संतरे के छिलकों से बना यह फेस सीरम पूरी तरह से नेचुरल और केमिकल से मुक्त है, जो हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story