Logo
Homemade Lip Balm: सर्दियों के मौसम में ड्राय और क्रैक्ड लिप्स की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। अगर आप अपने लिप्स को सॉफ्ट और पिंक बनाए रखना चाहती हैं तो होममेड लिप बाम यूज कर सकती हैं। इन्हें आप आसानी से घर में बना सकते हैं।

Winter Lip Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, हालांकि अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है, लेकिन सुबह-शाम इसका एहसास होने लगा है। ऐसे में मौसम में बदलाव, वातावरण में नमी की कमी से होंठों के फटने की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। ठंड और बढ़ने पर यह समस्या और तेज से बढ़ती है। दरअसल, होंठ की स्किन बाकी शरीर की स्किन से ज्यादा पतली और सॉफ्ट होती है और इसीलिए इस पर मौसम का असर जल्दी पड़ता है। इसीलिए इस मौसम में होंठों के कटने, फटने, शुष्क होने और खुरदुरे दिखने की दिक्कत बढ़ जाती है।

नेचुरल तरीके से करें लिप्स की केयर
ऐसे में होंठों को सॉफ्ट बनाए रखने और सूखने से बचाने के लिए उनकी अच्छे से केयर करना बहुत जरूरी है। होंठों को गुलाबी और मुलायम रखने के लिए एक अच्छे लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। होंठों के केयर के लिए वैसे तो कई सारे लिप बाम और पेट्रोलियम जैली बाजार में मौजूद हैं लेकिन इन्हें बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो होंठों को ठीक करने के बजाय और नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में केमिकल युक्त लिप बाम से बेहतर आप घर पर ही इन्हें तैयार करें।

ये भी पढ़ें- Nails Care Tips: सर्दियों में नाखूनों की करें खास देखभाल, 5 तरीके आज़माएं; नहीं होंगे रूखे और कमज़ोर

रोज-एलोवेरा जैल: 

  • 8 से 10 गुलाब की पंखुड़ियां
  • 2 पीस विटामिन E कैप्सूल
  • एक चम्मच कच्चा दूध
  • 2 चम्मच एलोवेरा जैल
  • सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। पंखुड़ियों के पेस्ट को कांच की कटोरी में निकाल लें।
  • अब इस पेस्ट में थोड़ा सा कच्चा दूध, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जैल को मिला दें। इन सभी चीजों का मिश्रण अच्छे से स्मूद बनाकर पेस्ट को एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रीज में स्टोर करें।
  • आपका लिप बाम तैयार हो गया है। फ्रिज में स्टोर करने के अगले दिन से आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हनी-रोज लिप बाम:

  • गुलाब की पंखुड़िया
  • 1 चमच्च शहद
  • 1 चम्मच वैसलीन
  • 1 चम्मच नारियल तेल
  • गुलाब की पंखुड़ियों को धोने के बाद एक बर्तन में डाल कर एक कप पानी में पका लें। अच्छी तरह से पक जाने पर इसे छानकर एक कटोरी में निकल लें। अब गुलाब वाले पानी में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच  वैसलीन और 1 चम्मच नारियल तेल मिला लें।
  • जब यह स्मूद हो जाए तो इसे एक कंटेनर में डाल कर फ्रिज में रख लें। इसे आप 5-7 घंटे के बाद ही इस्तेमाल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Lip Care Tips: सॉफ्ट गुलाबी होंठ पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स, कालापन और ड्रायनेस से मिलेगी निजात

बटर-रोज वाटर लिप बाम

1 चम्मच शिया बटर
1 चम्मच  कोकोआ बटर
1 चम्मच नारियल तेल
आधा चम्मच शहद
कुछ बुंदें विटामिन ई तेल
गुलाब जल

  • छोटे कांच के कटोरे में शिया बटर, कोकोआ बटर और नारियल तेल को डालकर मिलाएं। अब इनको एक छोटे मेटलिक बर्तन में डालकर धीमी आंच पर पिघलने के लिए रखें। आप इन्हें माइक्रोवेव में भी पिघला सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इनको ज्यादा गर्म ना करें।
  • जब सारी सामग्री पिघल जाए तो मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें, फिर इसमें शहद और विटामिन ई तेल डालकर अच्छे से मिला लें। आपका लिप बाम तैयार है। इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में डाल कर फ्रिज में रख दें और अच्छी तरह सेट होने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं।

घी-शहद लिप बाम
लिप्स को सॉफ्ट बनाए रखने में घी और शहद का लिप बाम भी बहुत कारगर है। इसे बनाने के लिए एक बर्तन में तीन चम्मच देसी घी डालकर गैस पर धीमी आंच पर रख दें और जब घी पूरी तरह से पिघल जाए तो इसमें एक चम्मच शहद और डेढ़ चम्मच नारियल तेल मिला दें। जब यह पूरा पिघल जाए तो इस मिश्रण को एक जार में डाल कर ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे एक कंटेनर में डाल कर फ्रिज में रख लें। दूसरे दिन से इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकती हैं।  

(कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन द्वारा सजेशन पर आधारित)

5379487