Benefits of Tulsi for Skin: अधिकतर लोग अपने घर के आंगन, गार्डन या बालकनी में तुलसी का पौधा जरूर लगाते हैं। इसकी पत्तियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक होते हैं। ये स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर उसको निखारने में बहुत मददगार हैं।
तो आप भी तुलसी को अपने फेस या बालों पर इस्तमाल कर सकते हैं। फेस पैक, उबटन, टोनर या स्क्रबर के रूप में इसे यूज करें। यहां जानिए कुछ टिप्स।
तुलसी का फेस पैक
- तुलसी का फेस पैक बनाने के लिए 10-15 तुलसी के पत्ते, दो चम्मच दही, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच चावल का आटा लें। तुलसी के पत्तों को पीसकर एक कटोरी में डाल लें।
- अब इसमें दही, शहद और चावल का आटा मिला लें। अब इन सभी चीजों का मिश्रण करके क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को एयरटाइट बर्तन में फ्रिज में रख लें। जब भी जरूरत पड़े तो इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो डालिए। इससे इंस्टेंट ग्लो आता है।
ये भी पढ़ें- Lips Care Tips: सर्दी में फटे होंठों की परेशानी से मिलेगी निजात, 5 चीजें बनाएंगी उन्हें एकदम सॉफ्ट
हेयर मास्क
सिर्फ चेहरे ही नहीं, बालों की सुंदरता के लिए भी तुलसी काफी सहायक सिद्ध होती है। आप इसका हेयर मास्क यूज कर सकती हैं।
- इसे बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर कांच की कटोरी में डाल लें। अब इसमें कुछ बूंदें नारियल तेल की मिला लें। इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं।
- लगाने के आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें। इससे हेयर कुदरती तौर पर मजबूत होंगे और उनका झड़ना भी कम हो जाएगा।
तुलसी टोनर
- तुलसी का टोनर भी बहुत इफेक्टिव होता है। इसे बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा करके एक बोतल में भरकर रख लें। रोज रात को सोने से पहले इस टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं।
- इससे स्किन पर ताजगी बनी रहेगी और ओपन पोर्स भी कम हो जाएंगे। तुलसी के तेल को स्किन पर लगाने से त्वचा संबंधी विकारों से लड़ने में मदद मिलती है, जिससे स्किन पर कील, मुंहासों आदि से छुटकारा मिलता है। स्किन साफ और निखरी नजर आती है।
ये भी पढ़ें- Tomato Face Pack: टमाटर से बनाएं 5 तरह के फेस पैक, सर्दी में भी दमकने लगेगी त्वचा, इस तरह करें तैयार
स्क्रबर के रूप में
- तुलसी के पत्तों का स्क्रब स्किन के डेड सेल्स को हटाने में मददगार साबित होता है, जिससे चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता निखर उठती है। तुलसी के पत्तों का स्क्रब बनाने के लिए 10-15 तुलसी के पत्ते, एक चम्मच शहद, एक चम्मच नीबू रस, एक चम्मच चीनी, एक चम्मच चावल और एक चम्मच ओटमील लें।
- स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तों को धोकर सुखा लें। फिर उन्हें ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट बना लें। एक कांच के कटोरे में तुलसी के पेस्ट को लेकर उसमें शहद, नीबू का रस, चीनी, ओटमील और चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिश्रण बना लें।
- अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर हल्के-हल्के लगाकर चेहरे की मसाज करें और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा सुंदर और मुलायम हो जाएंगी।
ये भी हैं फायदे: तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है। तुलसी के पत्तों का रस दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है और त्वचा की रंगत को निखारता है। तुलसी का इस्तेमाल त्वचा पर बढ़ती उम्र से होने वाली झुर्रियों को रोकता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
(कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन के सजेशन पर आधारित)