Logo
 Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

 Anant Radhika Wedding: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शुक्रवार को मुबंई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारें शामिल हुए। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शाही शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, कृति, महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर को एक साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। 

अनंत अंबानी की शादी में बॉलीवुड सितारों ने लगाए ठुमके
अनंत और राधिका की शादी के वायरल हो रहे एक वीडियो में विक्की, रणबीर, कृति, अर्जुन, आलिया, कैटरीना, शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान को शाहरुख के मशहूर गाने "छैया-छैया" पर थिरकते देखा जा सकता है। वहीं शाहरुख को मणिरत्नम की फिल्म दिल से (1998) का यादगार हुक स्टेप करते हुए भी देखा गया।  

विक्की ने "तौबा-तौबा" पर किया बेहतरीन डांस 
कुछ सेकंड बाद, विक्की की आने वाली कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज़ का नया वायरल सॉन्ग तौबा तौबा बजना शुरू होता है। इस गाने पर रणबीर विक्की के साथ जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में कैटरीना आलिया के साथ बातचीत करती भी दिखाई देती हैं।   

तेलगू सुपरस्टार महेश बाबू ने भी किया धांसू डांस 
तेलगू सुपरस्टार महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और 11 वर्षीय बेटी सितारा को लेकर सभी सितारों के साथ डांस करने लगते हैं। इसके बाद महेश बाबू ने रणबीर को लगे लगाया और नम्रता शाहरुख और आलिया को गले लगाकर बातचीत करने लगी। 

इन सितारों ने भी लूटी लाइमलाइट 
अनंत अंबानी और राधिका की बारात में करण जौहर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, वरुण धवन और देशी गर्ल प्रियंका चौपड़ा समेत कई बड़ी हस्तियों ने जमकर डांस किया। सभी सितारों शादी में एक साथ काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। 

 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487