Brass Utensils Cleaning: पीतल के बर्तनों का चलन अब काफी कम हो गया है, बावजूद इसके थोड़ी ही संख्या में सही लेकिन हर घर में पीतल के बर्तन मिल जाते हैं। पीतल के बर्तनों में समय के साथ दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं और उनकी चमक फीकी हो जाती है, अगर उन्हें ठीक से क्लीन न किया जाए। ऐसे में जरूरी है कि समय समय पर पीतल के बर्तनों की ठीक ढंग से सफाई होती रहे।
पीतल के बर्तनों का कालापन दूर करने और उनकी खोयी चमक लौटाने के लिए बर्तनों की ठीक से क्लीनिंग जरूरी है। कुछ तरीके पीतल के बर्तनों को चमकाने में असरदार साबित हो सकते हैं।
पीतल के बर्तनों की सफाई के तरीके
इमली और नमक: इमली को पानी में भिगोकर उसका गूदा निकाल लें। इस गूदे में थोड़ा सा नमक मिलाकर पीतल के बर्तन पर लगाएं। कुछ देर बाद मुलायम कपड़े से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। सूखे कपड़े से पोंछकर चमका लें।
दही और हल्दी: दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पीतल के बर्तन पर लगाएं। कुछ देर बाद मुलायम ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। सूखे कपड़े से पोंछकर चमका लें।
इसे भी पढ़ें: Toothpaste Uses: दांतों की सफाई ही नहीं...5 चीजें चमकाने में भी मदद करेगा टूथपेस्ट, दाग-धब्बे होंगे गायब
टमाटर का रस: टमाटर को काटकर उसका रस निकाल लें। इस रस को पीतल के बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर मुलायम ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
सिरका और नमक: सिरके में नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पीतल के बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर मुलायम ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पीतल के बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर मुलायम ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
ध्यान रखें
पीतल के बर्तनों को साफ करते समय बहुत ज्यादा जोर से न रगड़ें, इससे बर्तन खराब हो सकते हैं।
साफ करने के बाद बर्तनों को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें ताकि उस पर कोई दाग न लगे।
यदि बर्तनों पर बहुत ज्यादा कालापन हो तो इन नुस्खों को दोहरा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: How to Get Rid of Mosquito: मच्छरों ने घर में मचा रखा है कोहराम? 5 तरीके अपनाएं; एक भी नज़र नहीं आएगा
अन्य टिप्स
- पीतल के बर्तनों को उपयोग के बाद हमेशा साफ पानी से धोकर सुखा लें।
- पीतल के बर्तनों को नम जगह पर न रखें।
- समय-समय पर बर्तनों पर तेल लगाकर रखें ताकि उन पर जंग न लगे।