Christmas 2024: बस कुछ ही दिनों में क्रिसमस आने वाला है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग खूब पार्टियां आयोजित करते है या फिर कहीं बाहर घूमने-फिर कर इसे खास मनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में यदि आप भी किसी पार्टी में जाने वाली हैं और कंफ्यूज है कि क्या आखिर आप पार्टी में सबसे सुंदर दिखने के लिए क्या पहनें तो चिंता की बात नहीं। यहां हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रध्दा से लेकर शिल्पा, कृति और अनन्या पांडे के कुछ ग्लैमरस लुक लेकर आए है, जिनसे आईडिया लेकर आप क्रिसमस पार्टी के लिए रेडी हो सकती है।
श्रद्धा कपूर- स्त्री-2 में अपनी दमदार एक्टिंग और लुक्स से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली श्रध्दा कपूर की यह रेड ड्रेस वाकई में क्रिसमस पार्टी के एकदम परफेक्ट है। इस ड्रेस को पहनने पर कोई चाह कर भी आपसे नजरे नहीं हटा पाएगा। यह ड्रेस यंग गर्ल्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
अनन्या पांडेः- अनन्या पांडे के लुक्स और ड्रेस को काफी पसंद किया जाता है। इस बार्बी स्टाइल ड्रेस अनन्या की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है। इस प्रकार की ड्रेस पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है, जिसे पहनकर आप सर्दी में भी काफी हॉट लगेंगी।
कृति सेननः- एक्ट्रेस कृति अपने लुक्स और फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना है। यदि आप भी चाहती है कि सब आपकी भी ऐसे ही तारीफ करें तो एक बार एक्ट्रेस की तरह इस प्रकार की रेड ड्रेस को जरूर ट्राय करें। इस प्रकार की ड्रेस में आप बिल्कुल कातिलानी लगेंगी।
शिल्पा शेट्टीः- बात करें बॉलिवुड हसीनों की और शिल्पा शेट्टी का नाम ना आए हो ही नहीं सकता। शिल्पा हमेशा अपनी फिटनिस और ग्लैमरस लुक के कारण चर्चाओं में रहती है। इनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक सभी आउटफिट्स कामल होते है। इसलिए आपको एक्ट्रेस की इस ड्रेस को जरूर ट्राय करना चाहिए।
कियारा आडवाणीः- एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की यह पिंक ग्लिटर ड्रेस काफी खूबसूरत है, जो पार्टी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये थाई कट ड्रेस पहनने पर काफी एलिगेंट लगती है, जिसे आप शादी या फिर न्यू ईयर पार्टी में भी पहन कर सकती है।