Logo
T-Shirts for Men Summer: जहां ऑप्शन्स थोड़े सीमित लगते हैं, वहां एक सिंपल-सी टी-शर्ट भी पूरे लुक को नया रूप दे सकती है। इसलिए अपने वार्डरोब में इन टी-शर्ट्स को शामिल जरूर करें। 

T-Shirts for Men Summer: गर्मी का मौसम आते ही आराम और बेहतरीन दिखने की जंग शुरू होने लगती है। क्योंकि इस मौसम में पसीने से राहत चाहिए होती है और स्टाइलिश भी दिखना होता है। खासकर पुरुषों के लिए ये काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि जहां ऑप्शन्स थोड़े सीमित लगते हैं, वहां एक सिंपल-सी टी-शर्ट भी पूरे लुक को नया रूप दे सकती है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस समर क्या पहनें जो फैशनेबल भी हो और चुभन से भी बचाए, तो अपने वार्डरोब में इन टी-शर्ट्स को शामिल जरूर करें। 

कॉटन ओवरसाइज टी-शर्ट 

गर्मियों के लिए ढीली-सी ओवरसाइज टी-शर्ट काफी बेहतरीन ऑप्शन है। कॉटन फैब्रिक वाली ओवरसाइज टी-शर्ट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। क्योंकि ये शरीर से चिपकती नहीं है, जिससे पसीना नहीं आता और फ्रेश महसूस होता है। इसे डेनिम या शॉर्ट्स के साथ पहना जा सकता है। ये व्हाइट और हल्का ग्रीन, इस तरह की रंग में अच्छी लगती है। 

Oversize Cotton T-shirt
कॉटन ओवरसाइज टी-शर्ट 

इसे भी पढ़े: Cotton Skirts for Summer: साड़ी-सूट को कहें बाय-बाय! गर्मियों में ट्राई करें ये खूबसूरत कॉटन स्कर्ट्स

नेक टी-शर्ट 

अगर आप सिंपल टी-शर्ट से बोर हो चुके हैं, तो इस बार कुछ नया ट्राई करके देखें। इसे ऑफिस के कैजुअल डे से लेकर रविवार को घूमने जाने तक कहीं भी पहना जा सकता है। सॉफ्ट कॉटन होने की कारण ये काफी अच्छी लगती है। इसमें आप बिना ज्यादा मेहनत किए, "थोड़ा अलग" और "थोड़ा बेहतर" दिख सकते हैं।

Neck Cotton T-shirt
नेक टी-शर्ट 

इसे भी पढ़े: Cotton Saare for Summer: गर्मियों में कॉटन साड़ी आप पर खूब जचेगी, ट्राई करें ये 2 नए डिजाइन्स

पोलो टी-शर्ट 

पोलो टी-शर्ट्स की सबसे खास बात ये है कि ये सेमी-फॉर्मल और कैजुअल दोनों मौकों के लिए सही बैठती हैं। इसके ब्राइट कलर्स जैसे ब्लू, येलो या ऑरेंज रंग गर्मियों के लिए ट्रेंडी हैं। अपने बॉडी टाइप के अनुसार चुनाव कर सकती हैं। इसे ऑफिस में भी पहना जा सकता है। क्योंकि ये आपको फॉर्मल लुक देती है। 

Polo Cotton T-shirt
पोलो टी-शर्ट

गर्मी में स्टाइलिश दिखना मुश्किल नहीं है, बस स्मार्ट तरीका आना चाहिए। ओवरसाइज, नेक और पोलो, आपके समर स्टाइल को नया बना सकती है। अगर इस बार शॉपिंग करने जाएं, तो इन तीनों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। 

CH Govt mp Ad
5379487