Logo
Condoms sales In New year: नए साल में कंडोम और शराब की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी गई। साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश में सर्वाधिक OYO रूम्स बुक हुए।

Condoms sales In New year: भारत ने 31 दिसंबर 2024 की आधी रात को नए साल (2025) का स्वागत बड़े ही अनोखे अंदाज में किया। इस बार लोगों ने न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्मों का जमकर सहारा लिया। स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट और बिगबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म ने हर तरह के ऑर्डर डिलीवर कर जश्न को खास बनाया। नए साल पर ओयो रूम्स की बुकिंग से लेकर कंडोम तक की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री देखी गई।

नए साल पर कंडोम की खूब हुई बिक्री
ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने खुलासा किया कि नए साल की शाम तक 2.3 लाख आलू भुजिया और 6,834 आइस क्यूब पैकेट डिलीवर किए गए। इसके अलावा, कंडोम की बिक्री में भी खासा इजाफा देखा गया।

ढींडसा ने एक्स पोस्ट में बताया कि ब्लिंकिट ऐप पर कंडोम के 122,356 पैक ऑर्डर किए गए, जो इस प्लैटफॉर्म के लिए एक रिकॉर्डतोड़ बुकिंग था। सबसे ज्यांदा मांग चॉकलेट फ्लेवर कंडोम का रहा, जिसकी बिक्री में 39% हिस्सेदारी थी। उसके बाद स्ट्रॉबेरी 31% और बबलगम फ्लेवर को 19% ऑर्डर मिले। स्विगी इंस्टामार्ट को भी कंडोम पैकेट की रिकॉर्ड ऑर्डर मिले। दोपहर तक 4,779 पैक डिलीवर किए गए।

ओयो रूम्स की जबरदस्त बुकिंग
हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे स्थानों पर ओयो रूम्स की बुकिंग रिकॉर्ड स्तर पर रही। हमेशा से लोगों का मानना रहा है कि नए साल की शुरुआत भगवान की दर्शन से किया जाए। ताकि पूरा साल सुख और शांति में बीते।

14 करोड़ रुपए की शराब बिकी
बिगबास्केट ने नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स की बिक्री में 552% वृद्धि और पार्टी कप-प्लेट्स की मांग में 325% का इजाफा बताया। दूसरी ओर, नए साल पर शराब की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली एनसीआर में नए साल के दिन 14 करोड़ रुपए की शराब बिकी। उत्तराखंड में 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिकी। अनुमान है कि दुनियाभर में लोगों ने नए साल पर शराब पर अरबों रुपए खर्च किए।

अंगूर की मांग में भी बढ़ोतरी
अंगूर की डिमांड में अचानक बढ़ोतरी ने भी सबका ध्यान खींचा। यह ट्रेंड "मॉडर्न फैमिली" सीरीज की एक परंपरा से जुड़ा है, जिसमें आधी रात 12 अंगूर खाने से शुभता का संकेत माना गया है।

5379487