Daughters Day 2024: बेटी दिवस पर अपनी लाडो को कराएं खास महसूस, भेजें ये प्यार भरें संदेश 

aughters Day 2024: इस खास मौके पर अगर आप अपनी बेटी को डॉटर्स डे की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए हैं।;

Update:2024-09-21 13:11 IST
डॉटर्स डे पर अपनी बेटी को भेंजें प्यारे संदेश।Daughters Day
  • whatsapp icon

Daughters Day Wishes Quotes In Hindi: देशभर में हर साल सितंबर के चौथे महीने में बेटी दिवस (Daughters Day) मनाया जाता है। इस बार यह दिन भारत में रविवार 22 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस खास दिन को मनाने का उद्देश्य बेटियों की अहमियत को रेखांकित करना है।

भारत में देवी की तरह पूजी जाने वाली बेटियों को कई लोग बोझ समझते हैं। इस दिवस का उद्देश्य रूढ़िवादी सोच से लड़कियों को बचाना और उनकी सराहना करना है। इस दिन लोग अपने बेटियों को खास महसूस कराने के लिए उन्हें उपहार देते हैं, तो कई लोग बाहर घुमाने-फिराने के लिए भी ले जाते हैं। लेकिन आपकी बेटी आपसे दूर हो, तो उसे एक प्यारा कॉट्स (संदेश) भेजकर खास महसूस करा सकते हैं। यहां हम डॉटर डे के लिए कुछ खास कोट्स लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपनी बेटी को  प्यार भरें संदेश भेज सकते हैं। 

ये भी पढ़ेः- National Daughters Day 2024: क्यों सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है बेटी दिवस? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

Daughters Day 2024: बेटी दिवस के लिए कोट्स 

1. बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं, 
     घर खुदा को जो पसंद आ जाएं वहां होती हैं। 

2. खुशियां जमाने भर की संग वो बटोर लाती हैं, 
    खुशनसीब है वो लोग जिनके घर बेटियां आती है।

3. एक बेटा भाग्य से होता है पर 
    एक बेटी सौभाग्य से होती हैं।

4. देवी का रूप है बेटियां, देवों का मान हैं बेटियां
    परिवार के कुल को दो रोशन करें, वो चिराग हैं बेटियां।

5. खिलती हुई कलियां है बेटियां 
    मां बाप का दर्द समझती है बेटियां, 
    घर को रोशन करती है बेटियां, 
    लड़के आज है तो 
    आने वाला कल है बेटियां । 

6. बेटियाँ बिना किसी वजह के खुश होने की वजह होती हैं,
    बेटियाँ गम में हँसी लाने का ज़रिया होती हैं,
    बेटियाँ भगवान का दिया हुआ आशीर्वाद होती हैं।

Similar News