Dharmshala Tour Plan: गर्मियों में वीकेंड पर किसी हिल स्टेशन जाने की सोच रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में एक से बढ़कर एक सुंदर और सस्ते हिल स्टेशन मिल जाएंगे। यहां के पर्यटन स्थल प्राकृतिकता के नजदीक और मन को बेहद सुकून देने वाले हैं।
धर्मशाला हिल स्टेशन को विकल्प सबसे बेस्ट
हालांकि अगर आप बहुत अधिक भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं, और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण किसी जगह पर गर्मियों की छुट्टी में जाना चाहते हैं तो धर्मशाला हिल स्टेशन को विकल्प में शामिल कर सकते हैं। बहुत अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों से अलग धर्मशाला का सफर मजेदार और बजट में किया जा सकता है।
आइए जानते हैं धर्मशाला कब और कैसे पहुंचे। साथ ही धर्मशाला में छुट्टी बिताने के लिए खर्च के बारे में भी जान लीजिए।
दिल्ली से धर्मशाला का सफर(Delhi to Dharamshala Journey)
दिल्ली से धर्मशाला की दूरी 480 किमी है, जिसे तय करने के लिए सड़क मार्ग से लगभग 9-10 घंटे का समय लग सकता है। अगर आप ट्रेन से धर्मशाला जा रहे हैं तो करीब 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है। दिल्ली के कश्मीरी गेट से एचआरटीसी की बस पकड़ सकते हैं।
कैसे पहुंचे धर्मशाला(How to Reach Dharamshala)
बजट में धर्मशाला की सैर करना चाहते हैं तो ट्रेन से सफर करें। हालांकि धर्मशाला में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। शहर से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन पंजाब का पठानकोट स्टेशन है, जो लगभग 86 किमी दूर है। पठानकोट पहुंचकर यहां से बस या टैक्सी के जरिए धर्मशाला की यात्रा करें। इसके अलावा पठानकोट से बाइक भी बुक करके धर्मशाला की वादियों की सैर कर सकते हैं। सीधे निजी वाहन से भी दिल्ली से धर्मशाला जा सकते हैं।
धर्मशाला घूमने का खर्च(Budget Of Dharamshala Tour)
धर्मशाला की सैर के लिए 5-6 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आ सकता है। धर्मशाला बस या ट्रेन से जा रहे हैं तो 300 से हजार रुपये किराया लग सकता है। पठानकोट से धर्मशाला के लिए बस या बाइक बुक करने पर 600 रुपये तक का खर्च आ सकता है। धर्मशाला में 1000 से 3000 रुपये में कमरा एक दिन के लिए मिल जाएगा। 500 से 1000 रुपये में स्थानीय व्यंजन खा सकते हैं। घूमने के लिए बाइक या स्कूटी किराए पर ले सकते हैं।
धर्मशाला के पर्यटन स्थल(Tourist places in Dharamshala)
- त्रियुंड हिल
- सेंट जॉन इन द वाइल्डरनेस चर्च
- भागसूनाग मंदिर
- करेली डल झील
- कांगड़ा किला
- भागसू झरना
- दलाई लामा मंदिर
- मसरूर रॉक कट मंदिर
- ज्वाला देवी मंदिर
- कालचक्र मंदिर