Easy Breakfast Recipe: एक जैसा खाना खाकर हो गए हैं बोर? ट्राई करें झटपट बनने वाली ये स्पेशल डिश, जानें रेसिपी

Easy Breakfast Recipe: Are you bored eating same food, Try this special dish
X
ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं ये स्पेशल रेसिपी
Easy Breakfast Recipe: अगर आप अपने ब्रेकफास्ट में कुछ नया और झटपट बनने वालें खाने की तलाश में  हैं तो यह रेसिपी एकदम परफेक्ट है। आइए जानतें हैं इसे बनाना कि आसान रेसिपी। 

Easy Breakfast Recipe: ब्रेकफास्ट में अक्सर लोग हेल्दी और झटपट बनने वाला खाना पसंद करते है। ऐसे में हम आपके लिए एक स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं। जो पोषक तत्वो से भरपूर है और इसे बनाना जितना आसान है स्वाद उतना ही लजीज। इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी झटपट तैयार होने वाली रेसिपी।

सामग्री-
1 कप बेसन
आधा चम्मच अजवाइन
1 कप बारीक कटा पालक
1 कप बारीक कटी गाजर
1 कप बारीक कटी प्याज
2 से 4 हरी मिर्च
अदरक-लहसुन का पेस्ट
नमक स्वादानुसार
आधा चम्मच हल्दी
आधा चम्मच अमचूर पाउडर
कुकिंग ऑयल

ये भी पढ़ें- Food Recipe: नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ खास? ट्राई करें सूजी का स्पेशल उत्तपम, जानें आसान रेसिपी

विधि-

  • सबसे पहले आप पालक को अच्छे से धोकर उसे बारीक काट लें।
  • इसके बाद गाजर, प्याज और हरी मिर्च को काटकर सभी सब्जियों को एक बर्तन में डाल लें।
  • अब इसमें बेसन, नमक, अमचूर पाउडर, अजवाइन, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें।
  • इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।
  • अब गैस पर डोसा बनाने वाला तवा साफ करके रखें।
  • इस पर तैयार किया हुआ बैटर डालकर उसे गोल आकार में फैलाएं।
  • अब इसके चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा तेल डालें और इसे दोनों साइड से सेंक लें।
  • आप इसे हरे धनिए की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story