Home Remedy for Cleaning Clothes : कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग हटाना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है। चाहे वह तेल, चाय, कॉफी, स्याही या पसीने के दाग हो, बाजार में मिलने वाले डिटर्जेंट कई बार इनसे छुटकारा दिलाने में असफल रहते हैं। इसके अलावा, ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स कपड़ों की क्वालिटी खराब कर सकते हैं। ऐसे में नींबू, नमक और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। ये घरेलू उपाय कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए बेहद असरदार होते हैं और बिना किसी नुकसान के आपके कपड़ों को नया जैसा बना देते हैं।
नींबू और नमक
- नींबू का रस निकालें और उसे सीधे दाग वाली जगह पर लगाएं।
- अब थोड़ा सा नमक छिड़कें और हल्के हाथों से रगड़ें।
- 15-20 मिनट तक इसे छोड़ दें, जिससे नींबू और नमक अपना काम कर सकें।
- गुनगुने पानी से धो लें और फिर सामान्य तरीके से वॉश करें।
इसे भी पढ़े : Home Remedy : इलायची का करें सेवन, 5 बेहतरीन फायदे जानकर आज से खाना कर देंगे शुरू
बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें।
- 30 मिनट तक इसे लगे रहने दें, जिससे बेकिंग सोडा दाग को सोख ले।
- फिर सामान्य तरीके से कपड़े धो लें।
प्राकृतिक और घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके कपड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए चमकदार बना सकते हैं। नींबू और नमक हल्के और सामान्य दागों के लिए, जबकि बेकिंग सोडा तेल और गहरे दागों के लिए सबसे असरदार उपाय हैं।
(Disclaimer) : यहां बताए गए टिप्स और उपायों का प्रभाव कपड़े के फैब्रिक और दाग के प्रकार पर निर्भर कर सकता है। किसी भी नए उपाय को आज़माने से पहले कपड़े के छोटे हिस्से पर टेस्ट करना सुनिश्चित करें।